Chhattisgarh Police: आईपीएस राजेश मिश्रा को मिली संविदा नियु‍क्ति: रिटायरमेंट के बाद ओएसडी बनने वाले डीजी रैंक के तीसरे अफसर

Chhattisgarh Police:

Update: 2024-02-02 12:25 GMT
Chhattisgarh Police: आईपीएस राजेश मिश्रा को मिली संविदा नियु‍क्ति: रिटायरमेंट के बाद ओएसडी बनने वाले डीजी रैंक के तीसरे अफसर
  • whatsapp icon

Chhattisgarh Police: रायपुर। राज्‍य सरकार ने रिटायर आईपीएस राजेश मिश्रा को संविदा नियुक्ति दे दी है। डीजी रैंक के मिश्रा एक दिन पहले ही रिटायर हुए हैं। संविदा नियुक्ति पाने वाले मिश्रा डीजी रैंक के तीसरे अफसर हैं। इनसे पहले डीएम अवस्‍थी और संजय पिल्‍ले संविदा पर काम कर रहे हैं।

मिश्रा 1990 बैच के आईपीएस हैं। बिलासपुर आईजी रहने के बाद छत्तीसगढ़ में उन्हें कोई खास पोस्टिंग नहीं मिली है। हालांकि, तीन साल वे सेंट्रल डेपुटेशन पर वे सीआरपीएफ में भी रहे। 2022 में वे दिल्ली से लौटे। राज्य सरकार ने उन्हें डीजी का प्रमोशन तो दे दिया मगर कामकाज के मामले में उन्हें हांसिये पर ही रखा गया। सीनियर एडीजी होने के बाद भी फॉरेंसिक साइंस में वे पिछले डेढ़ साल से समय गुजार रहे हैं।




 


Full View


Tags:    

Similar News