Chhattisgarh News: डिप्‍टी सीएम ने बीच सड़क पर लगाई अफसरों की क्‍लास: EE से पूछा काम करने का मन है या नहीं, नोटिस जारी, देखिये वीडियो

Chhattisgarh News: ओवर ब्रिज के मरम्‍मत में लापरवाही पर भड़के डिप्‍टी सीएम अरुण साव ने बीच सड़क पर अफसरों और ठेकेदार की क्‍लास लगा दी। नाराज डिप्‍टी सीएम ने पूछा काम करने का मन है या नहीं।

Update: 2025-01-10 15:11 GMT

Chhattisgarh News: रायपुर। डिप्‍टी सीएम और पीडब्‍ल्‍यूडी मंत्री ने बीच सड़क पर अफसरों और ठेकेदार की क्‍लास लगा दी। ओवर ब्रिज की मरम्‍मत में लापरवाही की शिकायत की जांच करने मौके पर पहुंचे डिप्‍टी सीएम ने ईई से पूछा कि ऐसे काम करते हैं क्‍या काम करने का मन है या नहीं। डिप्‍टी सीएम ने काम करने वाले ठेकेदार का भुगतान रोकने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही मुख्‍य अभियंता को नोटिस जारी करके तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। डिप्‍टी सीएम ने कहा कि यदि ठेकेदार को भुगतान किया गया तो अफसरों के वेतन से काटा जाएगा। 


मामला राजधानी रायपुर के मोवा ओवर ब्रिज का है। तीन दिन पहले इस ब्रिज का मरम्‍मत किया गया था। रातभर मरम्‍मत के बाद सुबह सड़क को जब यातायता के लिए खोला गया तो उसकी परत उखड़ गई। इसकी जानकारी मिलते ही डिप्‍टी सीएम अरुण साव विभागीय सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह के साथ मौके पर पहुंच गए। मरम्‍मत में लापरवाही देखकर भड़के डिप्‍टी सीएम ने पहले ठेकेदार की क्‍लस लगाई। पूछा काम करना आता है या नहीं। इसके बाद उन्‍होंने मौके पर मौजूद ईई की क्‍लास ली। पूछा कि काम करना आता है या नहीं। काम होता है तो कुछ देखते हैं। ऐसे ही काम कराते हैं, काम करने का मन नही है।

रायपुर के मोवा ओवरब्रिज मरम्मत कार्य में लापरवाही की खबर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज मौके पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य स्थल में सड़क मरम्मत कार्य लापरवाही पूर्वक एवं गुणवत्ताविहीन पाया गया। मौके पर संबंधित ठेकेदार और इंजीनियर्स को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि, यह सुशासन की सरकार है, इसमें अनियमिता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक रुपए का भी भुगतान नहीं होगा ठेकेदार को, जब तक गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं हो जाता, भुगतान करने पर अधिकारियों की सैलरी से कटेंगे पैसे।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने उच्च अधिकारियों को मौके पर निर्देशित किया कि, मुख्य अभियंता स्तर अधिकारी के नेतृत्व में ओवरब्रिज मरम्मत कार्य की जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट पेश करें। श्री साव ने सख्त लहजे में कहा कि, गुणवत्ताविहीन कार्य के लिए जिम्मेदार अधिकारी नहीं बख्शेंगे, जांच के बाद कड़ी कार्रवाई होगी। बता दें कि, औचक निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

\विभाग ने जारी किया जांच आदेश

उप मुख्यमंत्री अरुण साव के सख्त निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश में लिखा है कि 10 जनवरी को उप मुख्यमंत्री ने मोवा ओव्हरब्रिज का औचक निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान कार्य स्थल पर खराबी पाई गई। उक्त ब्रिज पर दिनांक 7 जनवरी 2025 को रात 3-4 बजे किये गये बिटूमिनस कॉक्रीट की 40 एम.एम. की परत से डामरीकरण किया जा रहा था, जो मिक्सिंग के समय डामर के मानक से अधिक गर्म होने पर गिट्टी आपस में नहीं चिपकने के कारण यातायात के दौरान गिट्टी का आपस में अलग होकर बिखरना पाया गया, जो घोर लापरवाही है। उक्त डामरीकरण कार्य में खराबी क्यों आयी? उक्त डामरीकरण कार्य में कौन-कौन अधिकारी जिम्मेदार है? इसकी जाँच मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारियों से जांच करा कर, जांच रिपोर्ट तीन दिन में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।



 


Tags:    

Similar News