छत्तीसगढ़ के PCCF संजय शुक्ला का रुतबा बढ़ा, बने हेड ऑफ फारेस्ट, देखिए आदेश

Update: 2023-01-12 15:11 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पीसीसीएफ संजय शुक्ला को हेड ऑफ फारेस्ट बनाया गया है। अभी वे वन विभाग के प्रमुख थे मगर हेड ऑफ फारेस्ट नहीं बन पाए थे। इस वजह से उन्हें 225000 का शीर्ष वेतनमान नहीं मिल रहा था। राज्य में इस लेवल के तीन ही पद होते हैं। चीफ सिक्रेट्री, डीजीपी और हेड ऑफ फॉरेस्ट। विभाग के सबसे सीनियर ऑफिसर को यह वेतनमान मिलता है। पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी के रिटायर होने के बाद 86 बैच में अतुल शुक्ला थे और 87 में संजय शुक्ला। दोनों का रिटायरमेंट भी एक साथ इस साल मई में है। अतुल शुक्ला के चलते हेड ऑफ फारेस्ट की पोस्टिंग अटकी हुई थी। मगर सरकार ने आज संजय शुक्ला को हेड ऑफ फारेस्ट का आदेश जारी कर दिया। हेड ऑफ फारेस्ट बनने के बाद संजय शुक्ला को बधाइयों का तांता लग गया है।



 


Tags:    

Similar News