छतीसगढ़ के दो आईएएस भारत सरकार में एडिशनल सेक्रेटरी इम्पेनल, इम्पेनल अफसरों की संख्या बढ़कर....

Update: 2022-10-19 12:02 GMT

रायपुर। छतीसगढ़ कैडर के दो आईएएस केंद्र में एडिशनल सेकेट्री इम्पेनल हुए है। इनमें सुबोध कुमार सिंह व निहारिका बारिक सिंह शमिल हैं। दोनों 1997 बैच के अफसर हैं। सुबोध पहले से ही केंद्र में पोस्टेड हैं। वे नागरिक आपूर्ति विभाग में ज्वाइंट सिकरेट्री हैं। वहीं, निहारिका लंबी छुट्टी पर विदेश में हैं। राज्य सरकार ने हाल ही में एक साल का और एक्सटेंशन दिया है।

बहरहाल, सुबोध और निहारिका के इम्पेनल होने के बाद छत्तीसगढ़ के केंद्र में इम्पेनल एडिशनल सिकरेट्री की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। 93 बैच के अमित अग्रवाल, 94 बैच के विकास शील, निधि छिब्बर, रीचा शर्मा और मनोज पिंगुआ, 95 बैच के गौरव द्विवेदी, मनिंदर कौर द्विवेदी। 96 बैच में कोई आईएएस छत्तीसगढ़ में नहीं है। 97 बैच में तीन आईएएस हैं। इनमें से एम गीता का पिछले दिनों लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। बचे सुबोध और निहारिका। उनका अभी हुआ है। एक समय ऐसा था कि मुश्किल से एकाध अफसर एडिशनल सिकरेट्री होते थे। बहुत दिनों तक सुनील कुमार एडिशनल सिकरेट्री रहे। वे चीफ सिकरेट्री बनकर रायपुर आ गए तो फिर वैक्यूम हो गया था।

Tags:    

Similar News