Chaatisgarh IAS Posting News 2024: IAS अफसरों का बदला प्रभार: वित्त और GAD में नए सचिव

Chaatisgarh IAS Posting News 2024

facebooktwitter-greylinkedin
Update: 2024-03-08 11:06 GMT
Chaatisgarh IAS Posting News 2024: IAS अफसरों का बदला प्रभार: वित्त और GAD में नए सचिव
  • whatsapp icon

Chhattisgarh IAS Posting News 2024: रायपुर। राज्य सरकार ने आज कुछ आईएएस अधिकारियों की नई पदास्थापना दी। इनमें दिल्ली से सेंट्रल डेपुटेशन से लौटे अविनाश चंपावत और मुकेश बंसल को नई पोस्टिंग दी गई है। मुकेश को सिकरेट्री वित्त, जीएसटी के साथ ही पेंशन निराकरण समिति का चेयरमैन बनाया गया है। मुकेश को सामान्य प्रशासन विभाग का भी दायित्व दिया गया है। आईएएस शाखा का यह विभाग पिछले चार साल से कमलप्रीत सिंह के पास था। वहीं, अविनाश को सचिव राजस्व की जिम्मेदारी दी गई है। उनके पास आपदा और पुनर्वास भी रहेगा। मुकेश को वित्त सचिव बनाने के बाद अंकित आनंद को सचिव वाणिज्य और उद्योग बनाया गया है। अंकित पिछले दो साल से सचिव वित्त की कमान संभाल रहे थे। 2006 बैच के आईएएस भुवनेश यादव से राजस्व लेने के बाद अब उनके पास कोई विभाग नहीं बचा है। वहीं, हिमशिखर गुप्ता से जीएसटी लेने के बाद अब उनके पास सिर्फ खेल और युवा कल्याण विभाग रहेगा।  



Tags:    

Similar News