CG YuktiYuktkaran News: नाराज कलेक्टर ने युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया से DEO को किया बाहर, इस अफसर को दी अहम जिम्मेदारी...
CG YuktiYuktkaran News: राज्य सरकार की सबसे महत्वपूर्ण अभियान युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में अब प्रदेशभर के कलेक्टर्स सीधेतौर पर जुड़ गए हैं। बालाेद में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में तब नया मोड़ आ गया जब कलेक्टर ने डीईओ को अलग करते हुए समग्र शिक्षा के सहायक परियोजना अधिकारी काे जिम्मेदारी दे दी है।
CG YuktiYuktkaran News: रायपुर। बालोद जिला में शिक्षकों के युक्तियुक्तिकरण के लिए की जाने वाली काउंसिलिंग की प्रक्रिया से डीईओ को अलग कर दिया गया है। कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर समग्र शिक्षा के सहायक परियोजना अधिकारी द्वारिका प्रसाद कोसरे को पूरी प्रक्रिया को निपटाने की जिम्मेदारी सौंप दी है।
बालोद के डीईओ बीते 25 मई से अवकाश पर हैं। उनके अवकाश पर चले जाने के कारण राज्य शासन की इस महत्वपूर्ण आदेश के क्रियान्वन में लगातार विलंब हो रहा था। काम भी प्रभावित हो रहा था। डीईओ के अवकाश पर होने के कारण कलेक्टर दिव्या मिश्रा को युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में सीधेतौर पर हस्तक्षेप करना पड़ रहा था। बीते चार दिनों से कलेक्टर दिव्या मिश्रा युक्तियुक्तिकरण प्रक्रिया के लिए शिक्षकों की काउंसिलिंग के लिए बनाई जा रही फाइलों को देख रही है। रविवार को अवकाश होने के बाद भी कलेक्टर यह काम निपटाते रहीं।
इसलिए डीईओ को करना पड़ा अलग
25 मई से अवकाश पर चल रहे बालोद डीईओ साेमवार को कार्यालय नहीं लौटे। इस बात की जानकारी कलेक्टर को दी गई। युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में विलंब ना हो व तय समय पर शिक्षकों की काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कलेक्टर ने युक्तियुक्तकरण के कार्य को संचालित करने के लिए समग्र शिक्षा बालोद के सहायक परियोजना अधिकारी द्वारिका प्रसाद कोसरे को जिम्मेदारी सौंप दी है।
डीपीआई की चिट्ठी ने बढ़ाई परेशानी
डीपीआई ने प्रदेशभर के संभागीय संयुक्त संचालकों के अलावा डीईओ को पत्र लिखकर काउंसिलिंग के बाद बंद लिफाफे में शिक्षकों की सूची भेजने के लिए टाइम लिमिट तय कर दिया है। डीपीआई ने यह भी कहा कि अगर टाइम लिमिट में काम पूरा नहीं हुआ तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे। डीपीआई ने अपने पत्र में प्रदेशभर के कलेक्टर्स को भी रखा है। माना जा रहा है कि डीपीआई के पत्र के बाद कलेक्टर ने समग्र शिक्षा बालोद के सहायक परियोजना अधिकारी को जिम्मेदारी दी है।