CG Suchna Ayog: एक पद, 72 दावेदारः सूचना आयुक्त के एक पद के लिए दो पूर्व आईएएस समेत 72 लोगों ने किया अप्लाई...देखिये लिस्ट
CG Suchna Ayog: छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के एक पद के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेवन मंगाया था। इसके लिए 72 आवेदकों की लिस्टिंग की गई है।
CG Suchna Ayog: रायपुर। छत्तीसगढ़ सूचना आयुक्त के एक पद के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने आवेदन मंगाया था। इसके लिए 72 लोगों ने 79 आवेदन किया है। सात लोगों ने सेफ्टी को दृष्टिगत रखते हुए डबल आवेदन भेज दिया ताकि एक ना मिले तो दूसरा मिल जाए। चूकि जितने आवेदन आते हैं, उसकी लिस्टिंग करनी पडती है, लिहाजा जीएडी ने 79 आवेदनों की आगे की कार्यवाही के लिए लिस्टिंग की है। इनमें संजय अलंग और अमृत खलको रिटायर आईएएस शामिल हैं। आवेदकों में इस बार बड़ी संख्या में पत्रकार भी हैं।
देखिए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जांच-पडताल के बाद बनाए गए 72 आवेदकों की सूची...