CG IPS Promotion: प्रमोशन विवाद: SP ने CM और DGP को लिखी चिट्ठी, प्रमोशन में भेदभाव का लगाया सनसनीखेज आरोप

CG IPS Promotion: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में हाल ही में IPS अधिकारियों के प्रमोशन किए गए हैं, लेकिन कवर्धा एसपी धर्मेंद्र सिंह ने प्रमोशन प्रक्रिया में अपने साथ अन्याय और भेदभाव होने का आरोप लगाया है।

Update: 2026-01-29 04:15 GMT

CG IPS Promotion: रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में हाल ही में IPS अधिकारियों के प्रमोशन किए गए हैं। पदोन्नति में भेदभाव से खफा कवर्धा एसपी धर्मेंद्र सिंह ने प्रमोशन प्रक्रिया में अपने साथ अन्याय और भेदभाव होने का आरोप लगाया है। एसपी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्र लिखा है।

एसपी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि मेरे बैच के कई अधिकारियों को डीआईजी बना दिया गया। पत्र में कवर्धा एसपी धर्मेंद्र सिंह ने लिखा है कि वरिष्ठता, सेवा रिकॉर्ड और सभी योग्यताएं होने के बावजूद उन्हें प्रमोशन नहीं दिया गया, जबकि अन्य अधिकारियों को प्रमोट कर दिया गया।

पत्र में प्रमोशन की पूरी प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच कराने और उनके मामले पर दोबारा विचार करने की मांग करते हुए, याय की उम्मीद भी जताई है।

23 जनवरी को 16 IPS अफसरों का प्रमोशन आर्डर जारी किया गया। जिसमें 2001 बैच के आनंद छाबड़ा ADG बने। 2008 बैच के प्रशांत अग्रवाल, मिलन कुर्रे, नीतू कमल और डी श्रवण को IG के पद पर पदोन्नति दी गई। 2012 बैच के 8 पुलिस अफसर DIG बनाए गए और अभिषेक पल्लव, मोहित गर्ग सहित 4 अधिकारी SSP पद पर प्रमोट हुए।

नियमों का दिया हवाला

कवर्धा एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि मुझे अब तक जूनियर स्केल और सीनियर स्केल का प्रमोशन नहीं दिया गया है। पत्र में लिखा है, मैं 2012 बैच का IPS अफसर हूं। मेरे ही बैच के कई अधिकारियों को डीआईजी बना दिया गया है, लेकिन मुझे प्रमोशन नहीं मिला। इससे मुझे लगता है कि मेरे साथ भेदभाव किया जा रहा है। मेरे बारे में कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश में मेरे खिलाफ एक मामला है। उस मामले में पहले ही खात्मा हो चुका था, लेकिन कोर्ट से उसे मंजूरी नहीं मिली और जांच जारी बताई जा रही है।

उन्होंने कहा कि मेरे ही बैच के अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी ऐसे ही मामले दर्ज थे, फिर भी उन्हें प्रमोशन दे दिया गया। भारत सरकार के प्रमोशन नियमों के अनुसार किसी अधिकारी का प्रमोशन तभी रोका जा सकता है, जब वह निलंबित हो। उसके खिलाफ विभागीय जांच चल रही हो या कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल हुआ हो। मैं इन तीनों ही स्थितियों में नहीं आता हूं। इसके बावजूद मेरे तीन प्रमोशन रोक दिए गए हैं। इसी वजह से मैंने यह पत्र लिखा है।




IPS अफसर धर्मेंद्र सिंह 2012 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं, वे छत्तीसगढ़ कैडर से हैं। वर्तमान में कवर्धा जिले के पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ हैं और अपने कार्यों को लेकर लगातार चर्चा में रहे हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने और पुलिस की सकारात्मक छवि स्थापित करने के लिए की गई उनकी पहल खास तौर पर सराही गई हैं।

Tags:    

Similar News