CG IPS Promotion: आनंद छाबड़ा ADG, प्रशांत और मिलना IG, प्रमोशन आदेश जारी, देखिए किन-किन IPS अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, देखिए आदेश

CG IPS Promotion: छत्तीसगढ़ में आईपीएस प्रमोशन की लिस्ट जारी हुई हैं, देखिए किन-किन आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन हुआ...

Update: 2026-01-23 13:45 GMT

CG IPS Promotion: छत्तीसगढ़ में आईपीएस प्रमोशन की लिस्ट जारी हुई हैं। 2001 बैच में एडीजी बनने वालों में डॉ0 आनंद छाबड़ा का सिंगल नाम है। वहीं, आईजी बनने वाले 2008 बैच में प्रशांत अग्रवाल मिलना कुर्रे हैं।

डीआईजी प्रमोट होने वालों में विवेक शुक्ला, रजनेश सिंह, शशिमोहन सिंह, राजेश कुकरेजा, श्वेता राजमणि, राजेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल और रामकृष्ण साहू शामिल हैं। 2013 बैच के चार आईपीएस को सलेक्शन ग्रेड मिला हैं। सलेक्शन ग्रेड मिलने के बाद जिलों में पोस्टेड एसपी का पदनाम बदलकर एसएसपी हो जाएगा। इनमें जितेंद्र शुक्ला, मोहित गर्ग, यशपाल सिंह, अभिषेक पल्लव और भोजराम पटेल हैं। भोजराम इस समय मुंगेली के एसपी है। 

नीचे देखिए किन-किन आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन हुआ...



 




 









 





 


 



 


 


 




Tags:    

Similar News