CG IAS News: छत्तीसगढ़ कैडर के एक और आईएएस लौट रहे प्रतिनियुक्ति से वापस, नीति आयोग ने किया रिलीव
CG IAS News:
Chhattisgarh ACB-EOW Raid
CG IAS News: रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के 2003 बैच के आईएएस अविनाश चंपावत वापस छत्तीसगढ़ लौट रहे हैं। वे अप्रैल 2022 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पांच साल के लिए दिल्ली गए थे। वे नीति आयोग में डायरेक्टर थे। केंद्र सरकार ने समय पूर्व उन्हें वापस आने की मंजूरी दी है। वे तीन साल पहले ही वापस आ रहे है। केंद्र ने उनके लौटने का कारण निजी बताया है। उनकी पत्नी नेहा चंपावत भी आईपीएस है। वे भी फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। उन्हें रिलीव कर दिया गया है। जल्द ही वे छत्तीसगढ़ में ज्वाइन करेंगे। देखें केंद्र का आदेश...