ब्रेकिंगः प्रदेश के 19 आईएएस के खिलाफ अपराध दर्ज.. विधायक बांधी के प्रश्न पर नाम और धाराओं समेत सरकार ने दिया जवाब

Update: 2021-12-13 06:20 GMT
ब्रेकिंगः प्रदेश के 19 आईएएस के खिलाफ अपराध दर्ज.. विधायक बांधी के प्रश्न पर नाम और धाराओं समेत सरकार ने दिया जवाब
  • whatsapp icon

रायपुर, 13 दिसंबर 2021।  राज्य सरकार ने विधानसभा में बताया है कि प्रदेश के 22 आईएएस के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं। विधायक कृष्णमूर्ति बांधी के सवाल पर राज्य सरकार ने जवाब विधानसभा में दिया है।

विधानसभा में दी गई जानकारी के अनुसार सबसे पुराना मामला 23 फ़रवरी 1995 का है जिसमें रघुनाथ प्रसाद,जी वैंकेय्या,आर पी यादव,अजय नाथ और एन पी तिवारी का है। इसमें धारा 409,420,467,468,120-ठ,13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराएँ प्रभावी हैं। इन सभी पर आरोप है कि उन्होंने पद का दुरपयोग करते हुए आवासीय भवनों और भूखंडों के आबंटन के खिलाफ कार्य कर शासन को क्षति पहुँचाई है, और यह मामला विवेचना के स्तर पर लंबित है।

Tags:    

Similar News