Bihar IAS Transfer News: बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, एक साथ 36 IAS अफसरों का ट्रांसफर, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी

Bihar IAS Transfer News: बिहार में नई सरकार बनने के बाद प्रशासनिक स्तर पर लगातार तबादले का दौर जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को एक साथ 36 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है.

Update: 2025-12-13 03:50 GMT

Bihar IAS Transfer News: पटना: बिहार में नई सरकार बनने के बाद प्रशासनिक स्तर पर लगातार तबादले का दौर जारी है. एक के बाद एक तबादला सूची जारी की जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बड़े पैमाने में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) कई अधिकारियों का तबादला किया (Bihar IAS Transfer) गया है. एक साथ 36 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. 

बिहार में 36 आईएएस का तबादला- Bihar IAS Transfer News

तबादले और नियुक्तियों को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना (Bihar IAS Transfer List) जारी की है. जारी अधिसूचना के अनुसार, तीन जिलों के उप विकास आयुक्त बदले गए हैं. साथ ही 6 अनुमंडलों में नए उप-मंडल अधिकारी (SDO) की तैनाती की गई है. 

2001 बैच के आईएएस अधिकारी और बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् के परियोजना निदेशक मयंक बरवड़े (IAS Mayank Barwade) को योजना एवं विकास विभाग का सचिव बनाया गया है.

आईएएस सुहर्ष भगत (IAS Suharsh Bhagat) को राज्य स्वास्थ्य समिति से हटा दिया गया है. उन्हें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की जिम्मेदारी मिली है.

आईएएस अमित कुमार पाण्डेय (IAS Amit Kumar Pandey) को राज्य स्वास्थ्य समिति का कार्यपालक निदेशक बनाया गया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव के अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे.

आईएएस शीर्षत कपिल अशोक (IAS Kapil Ashok) जो बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर हैं उन्हें बिहार राज्य फल एवं सब्जी विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षा कर रहे आईएएस धर्मेंद्र कुमार (IAS Dharmendra Kumar) को सामाजिक सुरक्षा में डायरेक्टर बनाया गया है. 

सामान्य प्रशासन विभाग में अपर सचिव के पद पर तैनात आईएएस उपेंद्र प्रसाद (IAS Upendra Prasad) को अब श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग के अपर सचिव की जिम्मेदारी मिली है. 

आईएएस नवीन कुमार सिंह (IAS Naveen Kumar Singh) जो समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव है उन्हें पंचायती राज विभाग का डायरेक्टर बनाया गया है. 

बिहार आईएएस की तबादला सूची- Bihar IAS Transfer List





Tags:    

Similar News