IAS Transfer News: बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, IAS चैतन्य प्रसाद को मिली बड़ी जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

IAS Transfer News:बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के अधिकारियों का तबादला किया है. सोमवार को 10 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है.

Update: 2025-04-29 03:36 GMT

UP IAS Transfer News

IAS Transfer News: बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के अधिकारियों का तबादला किया है. सोमवार को 10 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. कई को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.  

इस सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है. जिनक ट्रांसफर हुआ है उनमे 1990 बैच के आईएएस अधिकारी चैतन्य प्रसाद(IAS Chaitanya Prasad), 1995 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. बी. राजेन्दर(IAS B. Rajendra), 1996 बैच के आईएएस एच. आर. श्रीनिवास(IAS H.R. Srinivas), 1997 बैच के आईएएस पंकज कुमार(IAS Pankaj Kumar) और  2000 बैच के आईएएस नर्मदेश्वर लालसे(IAS Narmadeshwar Lalse) शामिल है.

सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव आईएएस बी. राजेंद्र(IAS B. Rajendra) को बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. साथ ही विशेष सचिव रचना पाटिल को बिपार्ड की अपर महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. डॉ. बी. राजेन्दर अपर मुख्य सचिव, जन शिकायत, सामान्य प्रशासन विभाग / मिशन निदेशक, बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी, पटना/अपर मुख्य सचिव, खेल विभाग, बिहार, पटना का भी अरिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं.

1990 बैच के आईएएस अधिकारी चैतन्य प्रसाद को अध्यक्ष-सह-राजस्व पर्षद, बिहार, पटना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वर्तमान में वो सामान्य प्रशासन विभाग के मुख्य जांच आयुक्त के पद पर तैनात है. पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे आईएएस एचआर श्रीनिवास(IAS HR Srinivas) को अब पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. 2006 बैच के आईएएस संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी(IAS Sandeep Kumar R Pudkalkatti) को बिहार का नया परिवहन सचिव बनाया गया है. 

1997 बैच के आईएएस पंकज कुमार को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वर्तमान में वो लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) के प्रमुख सचिव हैं. इसके अलावा उन्हें बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम (BSFC) के प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. शिक्षा विभाग के सचिव आईएएस अजय यादव को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग का सचिव बनाया गया है.

अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के सचिव देवेश सेहरा को खान एवं भूतत्व विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. आईएएस मनोज कुमार को पंचायती राज विभाग का सचिव बनाया गया है. 

देखें पूरी लिस्ट






 


 


Tags:    

Similar News