PHQ में बड़ी बैठकः चार महीने में नक्सलियों को खदेड़ने रणनीति पर चर्चा, केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार भी थे मौजूद
रायपुर 29 नवंबर 2021। पुलिस मुख्यालय में केद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और राज्य पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के बीच अहम बैठक हुई। बैठक की अध्यक्ष़्ाता केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार ने की। बताते हैं, इस बैठक में नक्सलियों को चार महीने के भीतर जंगल से खदेड़ने का ब्लू प्रिंट पर चर्चा की गई।
नक्सल विरोधी अभियान एवं नक्सली परिदृश्य की समीक्षा हेतु वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस एवं केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक आज पुराना पुलिस मुख्यालय स्थित एसआईबी भवन में आयोजित की गई। जिसमें पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ श्री अशोक जुनेजा, श्री विवेकानन्द, अति पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान, सीमारपीएफ / बीएसएफ / आईटीबीपी के महानिरीक्षक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।