बड़ा झटका: राज्य सरकार ने BJP के दिग्गज नेता के रिश्तेदार IFS का डेपुटेशन किया समाप्त, देखिए आदेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने तगड़ा फैसला लेते हुए सीनियर आईएफएस अधिकारी आलोक कटियार का डेपुटेशन समाप्त करते हुए उनकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से वन विभाग को लौटा दिया है। आलोक एक राज्य के राज्यपाल के करीबी रिश्ते में आते हैं। वे एडिशनल पीसीसीएफ लेवल के अफसर हैं। बता दें, रमन सिंह की तीसरी पारी में 2017 में उन्हें क्रेडा का सीईओ बनाया गया था, कांग्रेस सरकार में भी वे इस पद पर बने रहे। अलबत्ता, पिछली सरकार ने उन्हें 25 हजार करोड़ के जल जीवन के मिशन संचालक के साथ ही पीडब्ल्यूडी के सिक्रेटरी का भी दायित्व सौंप दिया था। जाहिर है, पिछली सरकार में वे पहले से ज्यादा ताकतवर हो गए थे। देखिए उनका आदेश...