Ajay Shankar Jha: IRTS ऑफिसर अजय शंकर बने नार्थ सेंट्रल रेलवे के प्रिंसिपल सीसीएम

अजय शंकर झा 1990 बैच के आईआरटीएस अधिकारी हैं

Update: 2023-02-21 18:18 GMT
Ajay Shankar Jha: IRTS ऑफिसर अजय शंकर बने नार्थ सेंट्रल रेलवे के प्रिंसिपल सीसीएम
  • whatsapp icon

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सीसीएम पैसेंजर सर्विसेज अजय शंकर झा नार्थ सेंट्रल रेलवे इलाहाबाद के प्रिंसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर बनाए गए हैं। रेलवे बोर्ड से आज शाम उनका आदेश जारी हुआ।

1990 बैच के आईआरटीएस आफिसर अजय शंकर झा प्रमोशन पर नार्थ सेंट्रल रेलवे जा रहे हैं। रेलवे के वाणिज्य विभाग में उन्होंने लंबे समय तक सेवा दी है। बिलासपुर जोन बनने से पहले वे तीन साल से अधिक समय तक सीनियर डीसीएम रहे। इसके अलावा वे आद्रा रेल मंडल में डिवीजनल सेफ्टी ऑफिसर, सीनियर डीओएम हैदराबाद, सीसीएम फ्रेट सर्विसेज कोलकाता रह चुके हैं। फिलहाल, वे बिलासपुर जोन में सीसीएम पैसेंजर सर्विसेज की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

Tags:    

Similar News