रायपुर। मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा द्वारा न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के स्थायी जज के रूप में शपथ दिलाई जाएगी।
शपथ ग्रहण का मुख्य कार्यक्रम छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के कोर्ट हाल क्रमांक-1 में 31 जुलाई 2023 दिन सोमवार को सुबह 10 बजे आयोजित होगा। गौरतलब है कि न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी, एडिशनल जज छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर को स्थायी जज में नियुक्ति संबंधी अधिसूचना विधि एवं विधायी कार्य विभाग, नई दिल्ली से जारी कर दी गयी है।
न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी की नियुक्ति 08 अक्टूबर 2021 को एडिशनल जज छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में की गयी थी।
Chief Justice Ramesh Sinha मैं रमेश सिन्हा... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के 15वें चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने राजभवन में ली शपथ
रायपुर. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के 15वें चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस रमेश सिन्हा ने बुधवार को राजभवन के दरबार हॉल में शपथ ली. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने उन्हें चीफ जस्टिस पद की शपथ दिलाई. इस दौरान हाईकोर्ट के सभी जस्टिस, सीएम भूपेश बघेल, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह सहित राज्य सरकार के मंत्री और कई विधायक मौजूद थे. चीफ जस्टिस सिन्हा की मां व परिजन भी शपथ ग्रहण के दौरान दरबार हॉल में मौजूद थे. पढ़ें पूरी खबर...
New chief Justice of Chhattisgarh Ramesh Sinha Biography: चीफ जस्टिस गोस्वामी कल होंगे रिटायर, रमेश सिन्हा होंगे 15 वें चीफ जस्टिस, जानिए उनके बारे में
New chief Justice of Chhattisgarh Ramesh Sinha Biography in Hindi: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी कल 10 मार्च को रिटायर होंगे। पिछले वर्ष उन्होंने चीफ जस्टिस का दायित्व संभाला था। उनके रिटायर होने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा 15 वें चीफ जस्टिस के रूप में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का कार्यभार संभालेंगे।हालांकि, भारत सरकार से जस्टिस सिन्हा का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। समझा जाता है, कल शाम तक नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। इससे पहले भी कई बार ऐसा हुआ है कि आखिरी समय में नोटिफिकेशन जारी हुआ। पढ़ें पूरी खबर...