67 साल के जवानः फोटो को गौर से देखिए...इस रिटायर आईएएस पर न उम्र का असर, न हौसले की कमी, 21 किलोमीटर का मैराथन बिना रुके किया कंप्लीट

रिटायर आईएएस दिनेश श्रीवास्तव अपने फिटनेश का बड़ा खयाल रखते हैं। नौकरी में रहने के दौरान भी वे मैराथनों में हिस्सा लेते रहे हैं। 67 साल की उम्र में भी उनमें जवानों से स्फूर्ति है। सेहत के प्रति बेफिकर लोगों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।

Update: 2022-08-28 07:13 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी दिनेश श्रीवास्तव के लिए आज का दिन बड़ा अहम रहा। उन्होंने आज हैदराबाद में आयोजित 21 किलोमीटर का हाफ मैराथन बिना रुके....बिना थमे कंप्लीट कर लिया। 67 साल के दिनेश ने सुपर वेटरन केटेगरी में यह रेस पूरा किया। एनएमडीसी और एचडीएफसी ने संयुक्त तौर पर हाफ मैराथन का आयोजन किया था।

दिनेश श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ बनने से पहले मध्यप्रदेश  में सिवनी के कलेक्टर रहे। फिर छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव और जगदलपुर के। सिकरेट्री के रूप में उन्होंने कई विभागों को संभाला। इनमें उद्योग, जनसंपर्क, पीएचई, महिला बाल विकास, युवा और खेल शामिल है। जनसंपर्क में वे डीपीआर भी रहे और इसके सिकरेट्री भी। रिटायरमेंट के बाद वे देश की सबसे बड़ी सरकारी लौह अयस्क उत्पादक कंपनी एनएमडीसी में एडवाइजर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

यह एक संयोग है कि छत्तीसगढ़ के सबसे लोकप्रिय साप्ताहिक स्तंभ तरकश में आज रिटायर आईएएस दिनेश श्रीवास्तव के फिटनेस का जिक्र था। हालांकि, उसमें चूकवश दिनेश की उम्र 65 लिखा था। वास्ताव मे वे 67 कंप्लीट करने जा रहे हैं। मगर फोटो में उनके लुक और जोश-खरोशरिटायर आईएएस दिनेश श्रीवास्तव अपने फिटनेश का बड़ा खयाल रखते हैं। नौकरी में रहने के दौरान भी वे मैराथनों में हिस्सा लेते रहे हैं। 67 साल की उम्र में भी उनमें जवानों से स्फूर्ति है। सेहत के प्रति बेफिकर लोगों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। को देखकर कहीं से नहीं लगता कि वे 60 से उपर के होंगे। बल्कि उम्र भी उनकी फोटो देखकर सकुचा जाएगी ।

गौरतलब हो कि हैदराबाद रनर्स सोसाईटी द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होनेवाले मैराथन में इस बार 16 हजार के अधिक धावको ने हिस्सा लिया था जिसमें तीन श्रेणियों में मैराथन आयोजित था। फुल मैराथन 42.19 किलोमीटर, हाफ मैराथन 21.09 किलोमीटर और तीसरी श्रेणी मे 10 किलोमीटर श्रेणी का मैराथन आयोजित था जिसमें 18 से 35 वर्ष, 35 से 45 वर्ष और 45 वर्ष से उपर उम्र श्रेणी में देशभर के करीब 40 शहरों और गांवों से आए हुए धावको ने हिस्सा लिया।

हैदराबाद मैराथन को देश में होनेवाले प्रमुख मैराथन में शामिल किया जाता है और यह देश में मैराथन का दूसरा सबसे बड़ा सालाना आयोजन है। हैदराबाद में आयोजित इस साल के मैराथन को एनएमडीसी हैदराबाद मैराथन का नाम भी दिया गया था क्योकि मैराथन के मुख्य आयोजक एनएमडीसी और प्रायोजक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक था।

Tags:    

Similar News