Vishnudeo Cabinet: विष्‍णुदेव कैबिनेट की बैठक शुरू: मंत्रालय में सीएम की अध्‍यक्षता में हो रही है बैठक, देखिये फोटो और वीडियो

Vishnudeo Cabinet: मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की अध्‍यक्षता में राज्‍य कैबिनेट की बैठक मंत्रालय में शुरू हो गई है। विधानसभा के बजट सत्र से दो दिन पहले हो रही इस बैठक में राज्‍य सरकार कुछ महत्‍वपूर्ण निर्णय ले सकती है।

Update: 2025-02-22 06:25 GMT

Vishnudeo Cabinet: रायपुर। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की अध्‍यक्षता में मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक चल रही है। बैठक की शुरुआत में मंत्रियों और अफसरों ने विष्‍णुदेव को जन्‍मदिन की बधाई दी। 21 फरवरी को मुख्‍यमंत्री का जन्‍मदिन था।


कैबिनेट की बैठक में मुख्‍य रुप से 24 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र को लेकर निर्णय होने की बात कही जा रही है। बजट सत्र के दौरान राज्‍य सरकार की तरफ से अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसके साथ ही धर्मांतरण रोकने के संबंध में राज्‍य सरकार कानून ला सकती है। कैबिनेट की बैठक में विधेयक और संशोधन विधेयकों को मंजूरी दी जाएगी।

इसके साथ ही नए वित्‍तीय वर्ष के बजट को भी कैबिनेट में अनुमोदन के लिए रखा जा सकता है।

Tags:    

Similar News