Rail News: रेल एक्‍सीडेंट: आग लगने की आशंका से हड़बड़ी में उतर रहे यात्रियों को दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन ने रौंदा, 2 की मौत, बढ़ सकती है संख्‍या

Rail News:

Update: 2024-02-28 15:43 GMT

Rail News: एनपीजी न्‍यूज डेस्‍क। जामताड़ा (झारखंड) के पास अब से कुछ देर पहले बड़ा हादसा हो गया है। ट्रेन में आग की आशंका से हड़बड़ी में उतरे यात्रियों पर दूसरी दिशा से आ रही ट्रेन चढ़ गई। इस घटना में दर्जनभर से ज्‍यादा यात्री घायल हो गए हैं। वहीं, 2 लोगों के मौत की सूचना आ रही है। मृतकों की संख्‍या बढ़ सकती है। राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गया है।

जानकारी के अनुसार घटना जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशन के बीच हुई है। बताया जा रहा है कि वहां रेलवे ट्रैक पर गिट्टी डाने का काम चल रहा था। इसकी वजह से वहां डस्ट उड़ रहा था। डस्‍ट देखकर वहां से गुजर रही बेंगलुरु-यशवंतपुर एक्सप्रेस ड्राइवर को लगा कि ट्रेन आग लग गई है और धुंआ निकल रहा है। इस वजह से ड्राइवर ने ब्रेक मार दिया। ट्रेन के रुकते ही यात्री जल्‍दी- जल्‍दी उतरने लगे। इसी बीच अप में जा रही ईएमयू ट्रेन ने कई यात्रियों को रौंद दिया।

Tags:    

Similar News