Mahtari Vandan Yojana: रहिए सावधान: महतारी वंदन योजना को लेकर फर्जी लिंक वायरल, वेबसाइट को तत्काल किया गया ब्लॉक

Mahtari Vandan Yojana: छत्‍तीगसढ़ सरकार ने महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना की घोषणा की है। इसके लिए आज से ही फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हुई है। इसके साथ ही योजना को लेकर ठग भी सक्रिय हो गए हैं।

Update: 2024-02-05 15:14 GMT

Mahtari Vandan Yojana: रायपुर। महतारी वंदन राज्य शासन की महतारी वंदन योजना को लेकर प्रदेश भर की महिलाओं में काफी उत्साह है। इस दौरान एक फेक वेबसाइट https://www.mahtarivandanyojana.info/beneficiary-apply द्वारा लोगों को गुमराह किया जा रहा था। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए महिला बाल विकास विभाग इस फर्जी वेबसाइट को ब्लॉक करवाया गया। महिला बाल विकास विभाग की सचिव शमी आबिदी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि केवल शासन की अधिकृत वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर ही आवेदन करें।

महतारी वंदन योजना से महिलाओं में उत्साह का माहौल

इधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आज से महतारी वंदन योजना से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रतिमाह एक हजार रुपए और साल में 12 हजार महिलाओं के खाते में अंतरित करने के साथ उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाने की इस पहल से महिलाओं में एक अलग ही उत्साह का वातावरण है। उनका कहना है कि सरकार की इस योजना से हमें अब अपनी छोटी-छोटी जरूरतों में किसी के पास पैसा मांगने की आवश्यकता नहीं होगी।

कोरबा जिले के कोरबा विकासखंड अंतर्गत ग्राम दोन्दरो की सुषमा देवांगन ने बताया कि हमने सोचा भी नहीं था कि महिलाओं के लिए ऐसी योजनाएं शुरू की जाएगी जिसमें हर माह एक हजार रुपए मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हम घर चलातीं हैं और अक्सर अपनी बचत के पैसे को भी घर के जरूरी सामानों के लिए खर्च कर देतीं हैं। सरकार से एक हजार रुपए मिलने से हम अपनी आवश्यकताओं को आसानी से पूरा कर पाएंगी। ग्राम पताढ़ी की कविता यादव ने बताया कि महतारी वंदन योजना बहुत अच्छी योजना है। वह भी इसके लिए आवेदन करेंगी। उन्होंने बताया कि मेरी जैसी अनेक महिलाओं को इस योजना से लाभ मिलेगा। यह योजना हमें आर्थिक रुप से मजबूत बनाएगी। हम अपनी छोटी-छोटी आवश्यकताओं को पूरा कर पाएंगी।

ग्राम बेन्दरकोना की सुलोचना बाई ने बताया कि हम इस योजना के प्रारंभ होने का इंतजार कर रहे थे। अब यह योजना शुरू हो गई है। आज से फॉर्म भराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हम महिलाओं के लिए एक-एक रुपये का महत्व होता है। हम महिलाओं को अपनी जरूरतों के लिए रूपया पाई-पाई जोड़कर बचत करनी होती है ताकि वक्त जरूरत पर काम आए। सरकार द्वारा एक माह में एक हजार रुपये और साल में 12 हजार रूपए दिए जाने से महिलाओं को सक्षम बनने के साथ बहुत राहत मिलेगी। ग्राम गोढ़ी की ललिता बाई महतारी वंदन योजनांतर्गत आवेदन करने शिविर में आई हुई थीं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आज से आवेदन लेने की जानकारी मिली है, इसलिए वह भी ऑनलाइन आवेदन करने अपना जरूरी दस्तावेज इकट्ठा कर रहीं हैं। उन्होंने इस योजना से महिलाओं को लाभ मिलने और आर्थिक रूप से सबल होने की बात कही।

बेनूर की महिलाओं ने महतारी वंदन फार्म भरकर मुख्यमंत्री का जताया आभार

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कैबिनेट ने छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना का लाभ प्रदेश के मूल निवासी विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यकक्ता महिलाओं को मिलेगा। इस योजना में शामिल होने के लिए परिवार की आर्थिक आय ढाई लाख रुपए से कम वार्षिक रखी गई है। इस योजना का लाभ विवाहित 21 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं को मिलेगा। एक हजार रुपए सरकार की ओर से मिलना भी उनके आर्थिक विकास के लिए फायदेमंद साबित होगा। महिलाओं को मिलने वाली इस योजना का लाभ से उनके आर्थिक दशा में सुधार आएगी तथा यदि महिलाये कुछ पैसा बचा सके तो आगामी भविष्य के लिए उसका उपयोग कर सकती है। इस योजना से महिलाओं की आर्थिक दशा में सुधार होगा थोड़ी-थोड़ी बचत कर वे अपने लिए आवश्यक जरूरत के समान खरीद कर अपना शौक भी पूरा कर सकती है। महतारी वंदन योजना को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।

जिले के बेनूर परियोजना के अंतर्गत निवासी सुमती नाग ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री साय निर्णय अनुसार प्रदेश के सभी पात्र महतारियों को प्रतिमाह एक हजार रूपये देने के निर्णय से हम लोग बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि एक हजार रुपए सरकार की ओर से उनके आर्थिक विकास के लिए मदद मिलेगी। गीता नाग ने कहा कि महतारी वंदन योजना प्रारंभ होने वह बहुत खुश है, वें बताती है कि इस इस योजना से प्राप्त राशि का वह घरेलू जरूरतों एवं बच्चों की पढाई में उपयोग करने कही। उन्होने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री साय को महतारी वंदन योजना प्रारंभ करने के लिए धन्यवाद देते हुए आभार जताया।


Full View



Tags:    

Similar News