Mahadev Satta App: महादेव सट्टा एप की जांच CBI के हवाले: मामले में दर्ज सभी 70 केस केंद्रीय जांच एजेंसी को ट्रांसफर करने नोटिफिकेशन जारी

Mahadev Satta App: चर्चित महादेव सट्टा एप मामले की जांच भी अब केंद्रीय एजेंसी सीबीआई करेगी। इस संबंध में राज्‍य सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

Update: 2024-08-26 07:43 GMT

Mahadev Satta App: रायपुर। महादेव सट्टा एप की जांच सीबीआई को सौंपने के संबंध में राज्‍य सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्रदेश के डिप्‍टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने यह जानकारी मीडिया को दी है। इसके साथ ही इस मामले में प्रदेश के विभिन्‍न थानों और ईओडब्‍ल्‍यू-एसीबी में दर्ज सभी 70 केस सीबीआई को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। केंद्रीय एजेंसी जल्‍द ही मामले की जांच शुरू करेगी।

बता दें कि इस मामले में सबसे पहले दुर्ग पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन मामले की जांच ठीक नहीं हो पाई। महादेव सट्टा एप का मामला केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापों के बाद चर्चा में आया। केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में राज्‍य पुलिस एक अफसर और 2 जवान सहित कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया है। ईडी ने इसी मामले में तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार और उनके 2 ओएसडी के साथ ही करीबी के खिलाफ छापे की कार्रवाई कर चुकी है। ईडी के छापों के बाद राज्‍य पुलिस ने भी जांच में तेजी लाई। विधानसभा चुनाव के दौरान यह मामला काफी चर्चा में रहा। प्रदेश में सत्‍ता परिवर्तन के बाद ईओडब्‍ल्‍यू-एसीबी को इसकी जांच सौंपी गई थी।

ईओडब्‍ल्‍यू-एसीबी ने भी कई गिरफ्तारियां की हैं, लेकिन इस मामले का कनेक्‍शन देश के कई राज्‍यों के साथ ही अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर तक जुड़ा हुआ है। एप का प्रमोटर सौरभ चंद्राकर दुबई में बैठा है और अब वहीं से पूरे एप को ऑपरेट कर रहा है। इसी वजह से मामला सीबीआई को सौंपने का फैसला किया गया है।

यह भी पढ़ें- महादेव सट्टा मामले में गृह मंत्री का बड़ा ऐलान: 90 एफआईआर में हो चुकी है 482 लोगों की गिरफ्तारी, 507 बैंक खाते किए गए हैं फ्रीज

यह भी पढ़ें- महादेव सट्टा एप में 3 करोड़ सीज: कोलकाता पहुंची EOW, गिरफ्तार सिपाही से पूछताछ के बाद 200 बैंक खाते सीज

यह भी पढ़ें- आरोपियों को पकड़ने रायपुर पुलिस को बेचनी पड़ी सब्जी और दूध...

Tags:    

Similar News