Madhepura News: कलेक्‍टर की गाड़ी ने 5 को रौंदा: मां- बेटी सहित 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर, गाड़ी छोड़कर भागे डीएम और ड्राइवर

Madhepura News:

Update: 2023-11-21 06:58 GMT

एनपीजी न्‍यूज डेस्‍क

Madhepura News: डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (डीएम) की गाड़ी ने आज सुबह 5 लोगों को रौंद दिया। हादसे में मां और 7 वर्षीय बेटी सहित 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 2 लोग घायल हुए हैं। दोनों की हालात गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद डीएम और ड्राइवर दोनों गाड़ी छोड़कर भाग खड़े हुए।

घटना मधेपुरा (बिहार) में सुबह करीब सुबह 8.30 बजे की है। दरभंगा से मधेपुरा की ओर जा रही डीएम की गाड़ी ने राष्‍ट्रीय राज मार्ग (एनएच) 57 पर फुलपरास थाना क्षेत्र के फुलपरास पुरवारी टोला के पास एक महिला और उसकी बच्ची को कुचल दिया। मां-बेटी को रौंदने के बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर वहां सड़क किनारे काम कर रहे दो मजदूरों को भी कुचल दिया। गाड़ी रेलिंग से टकरा कर रुक गई। इसके बाद डीएम और ड्राइवर सहित अन्‍य सवार गाड़ी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। मधेपुरा के डीएम वर्तमान में विजय प्रकाश मीणा हैं। मीणा 2016 बैच के आईएएस हैं।   

लिस के अनुसार मृतका का नाम गुड़िया देवी (28) पति रंजीत साह और उसकी बच्ची 7 साल की है। दोनों घायल मजदूर को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। वहां गंभीर रुप से घायल मजदूरों का अशोक सिंह की भी मौत हो गई। राजू सिंह की स्थिति गंभीर है।

Tags:    

Similar News