Loksabha Chunav 2024: साइबर ठगों के निशाने पर बीएलओ: आयोग ने किया सतर्क, चुनाव ड्यूटी वाले सरकारी कर्मियों से मांग रहे निजी जानकारी...

Loksabha Chunav 2024: साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए नए-नए हथकंडा अपनाते रहते हैं। अब ऑनलाइन ठगों ने लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगे सरकारी कर्मियों को अपना शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

Update: 2024-03-06 08:28 GMT

Loksabha Chunav 2024: रायपुर। देश में इस वक्‍त लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है। चुनाव आयोग, सरकारें और राजनीतिक पार्टियां सभी चुनाव की तैयारी में व्‍यस्‍त हैं। ऐसे में हर काम में ठगी का अवसर तलाशने वाले साइबर ठग भी इस मौके को भुनाने की कोशिश में लग गए हैं।

बता दें कि साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए नए- नए तरीके खोजते रहे हैं। कभी मोबाइल नंबर के जरिये किसी का बैंक खाता खाली कर देते हैं तो कभी आधार नंबर के जरिये। कम पढ़े लिखे लोगों से लेकर खास लोग कोई भी इनसे बच नहीं पाया है। कुछ आईएएस और आईपीएस अफसर भी इनके शिकार बन चुके हैं। इतना ही नहीं लोगों को साइबर ठगी से जागरुक करने वाले पुलिस और बैंक कर्मी भी ठगी के शिकार हो चुके हैं। हाल ही में रायपुर में एसबीआई का एक ब्रांच मैनेजर ऑन लाइन ठगी का शिकार हो गया।

अब साइबर ठगों ने चुनाव ड्यूटी में लगे सरकारी कर्मियों को अपना निशाना बनाना शुरू किया है। इसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग और राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सरकारी कर्मियों को आगाह किया है। आयोग के अनुसार चुनाव ड्यूटी में लगे बीएलओ को विशेष रुप से शिकार बनाने की कोशिश की जा रही है। साइबर ठग चुनाव ड्यूटी के नाम पर कर्मचारियों से उनका पैन नंबर, बैंक खाता और आधा नंबर जैसी निजी जानकारी मांग रहे हैं।

Tags:    

Similar News