Loksabha Chunav 2024: CG ट्रांसफ़र न्यूज़: SP समेत अन्य पुलिस कर्मियों के ट्रांसफ़र में अब ज़ल्दी नहीं, चुनाव आयोग ने ट्रांसफ़र, पोस्टिंग का डेट बढ़ाया, देखिए लेटर…

Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव को देखते भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव से जुड़े कर्मियों का 31 दिसंबर तक ट्रांसफ़र पोस्टिंग करने का डेट दिया था मगर अब इसमें 15 दिन का इजाफ़ा कर दिया है।

Update: 2024-01-29 06:21 GMT

Loksabha Chunav 2024: रायपुर। चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग हुआ है। इसके लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम चल रहा है। आयोग ने राज्‍यों में अफसरों और कर्मियों के ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए 31 दिसंबर की डेड लाइन तय की थी। अब आयोग ने इसे बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी है।

इस संबंध में आयोग की तरफ से 19 जनवरी को ही राज्‍य के मुख्‍य सचिव और मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र भेजा जा चुका है। इस पत्र में आयोग की तरफ से बताया गया है कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाश की तारीख 1 जनवरी से बढ़ाकर 8 फरवरी कर दी गई है। ऐसे में ट्रांसफर पोस्टिंग पर रिपोर्ट 15 फरवरी तक प्रस्‍तुत किया जा सकता है।

देखें आयोग का लेटर-


Tags:    

Similar News