छिपकली से गैंगरेप!.. वन विभाग ने चार शिकारियों को पकड़ा, मोबाइल फोन की जांच में मिली घिनौने काम की रिकॉर्डिंग
आरोपी टाइगर रिजर्व के कोर जोन में घुसे थे तब वह विभाग ने पकड़ा
मुंबई, 14 अप्रैल 2022। वन विभाग ने चार शिकारियों को पकड़ा है, जिन पर छिपकली प्रजाति की एक बंगाल मॉनिटर लिजार्ड से गैंगरेप का आरोप है। यह बात तब सामने आई जब सह्याद्रि टाइगर रिजर्व के कोरजोन में प्रवेश के आरोप पर वन अमले ने पकड़ा। आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच में मॉनिटर लिजार्ड से घिनौना कृत्य करते हुए वीडियो मिला।
महाराष्ट्र वन विभाग ने जिन आरोपियों को पकड़ा है, उनकी पहचान संदीप तुकारम, पवार मंगेश, जनार्दन कामटेकर और अक्षय सुनील के रूप में हुई है। सांगली फॉरेस्ट रिजर्व में तैनात वन अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों का पता लगाया, जिसमें उन्हें जंगल में घूमते देखा गया। घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि तीन आरोपी कोंकण से कोल्हापुर के चंदोली गांव में शिकार के लिए आए थे। घटना से हैरान वन अधिकारी आरोपी के खिलाफ आरोपों पर चर्चा करने के लिए भारतीय दंड अदालत में मामले को उठाएंगे।अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बंगाल मॉनिटर छिपकली वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत एक आरक्षित प्रजाति है। यदि दोषी ठहराया जाता है तो आरोपी को सात साल की कैद का आरोप लगाया जा सकता है।