Jashpur News: सरहुल समारोह में सीएम विष्णुदेव साय के पहुंचने से पहले मधु मक्खियों का हमला, पूर्व विधायक समेत दर्जन भर लोग घायल, कार्यक्रम प्रभावित नहीं

Jashpur News:

Update: 2024-04-09 09:30 GMT
Jashpur News: सरहुल समारोह में सीएम विष्णुदेव साय के पहुंचने से पहले मधु मक्खियों का हमला, पूर्व विधायक समेत दर्जन भर लोग घायल, कार्यक्रम प्रभावित नहीं
  • whatsapp icon

Jashpur News: जशपुर। मुख्‍यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिला में आज परंपरागत सरहुल सरना पूजन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री साय भी शामिल हुए। लेकिन मुख्‍यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले ही मधु मक्खियों के हमले की वजह से भगदड़ मच गया। पूर्व विधायक सहित करीब दर्जनभर लोग मधु मक्खियों के हमले  का शिकार हो गए। मौके पर मौजूद एसपी शशि मोहन सिंह ने सभी को अस्‍पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि पूजा के लिए वहां अगरबत्‍ती और धूप जलाया गया था। इसका धुंआ फैला तो मधु मक्खियों ने हमला कर दिया। मुख्‍यमंत्री साय के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले ही पूरी व्‍यवस्‍था ठीक कर ली गई थी।

Tags:    

Similar News