Jaggi Murder Case: ढेबर का सरेंडर: जग्‍गी हत्‍याकांड के आरोपी याहया ढेबर ने कोर्ट में किया आत्‍मसमर्पण, भेजे गए जेल

Jaggi Murder Case: छत्‍तीसगढ़ के चर्चित जग्‍गी हत्‍याकांड के आरोपियों में शामिल याहया ढेबर ने आज रायपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट के आदेश पर उन्‍हें जेल भेज दिया गया है।

Update: 2024-04-30 09:01 GMT

Jaggi Murder Case: रायपुर। रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भाई याहया ढेबर ने आज रायपुर जिला कोर्ट में सरेंडर कर दिया। याहया को जग्‍गी हत्‍याकांड में 17 साल पहले दोषी करार दिया गया था। इस मामले में हाईकोर्ट ने इसी महीने अपने फैसले में सभी आरोपियों की सजा बरकरार रखी है। ऐसे में एक-एक कर सभी आरोपी सरेंडर कर रहे हैं। शूटर चिमन सिंह सहित एक अन्‍य आरोपी ने पहले ही सरेंडर कर दिया था। बाकी आरोपी भी सरेंडर कर रहे हैं।

बता दें कि इस मामले में सीबीआई ने 2003 में सतीश जग्‍गी की तरफ से दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की। लंबी जांच-पड़ताल और गिरफ्तारियों के बाद सीबीआई ने रायपुर की विशेष कोर्ट में चालान पेश किया। इसमें 31 लोगों को आरोपी बनाया गया। सीबीआई की चार्जशीट में अतिम जोगी को मुख्‍य आरोपी बताया गया था। इसमें वो पांचों आरोपी भी शामिल थे जिन्‍हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अमित जोगी के अलावा शूटर चिमन सिंह, याहया ढेबर, अभय गोयल,शिवेंद्र सिंह, फिरोज सिद्दिकी, विक्रम शर्मा, राकेश शर्मा, अशोक भदौरिया, संजय कुशवाहा, राजीव भदौरिया, नरसी शर्मा, विवेक भदौरिया, रवि कुशवाहा, सत्येंद्र सिंह तोमर, सुनील गुली, अमित पचौरी व हरीश चंद्र शामिल थे।

इस मामले में विशेष न्यायाधीश बीएल तिड़के 31 मई 2007 को फैसला सुनाया। इसमें अमित जोगी सहित 19 आरोपियों को दोषमुक्‍त करार दिया कोर्ट ने इस मामले में तीन पुलिस अधिकारियों सहित नौ लोगों को पांच-पांच वर्ष और अन्य 19 आरोपियों को आजीवन करावास की सजा सुनाई। जिनको आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई उनमें शूटर चिमन सिंह, याहया ढेबर, अभय गोयल,शिवेंद्र सिंह, फिरोज सिद्दिकी, विक्रम शर्मा, राकेश शर्मा, अशोक भदौरिया, संजय कुशवाहा, राजीव भदौरिया, नरसी शर्मा, विवेक भदौरिया, रवि कुशवाहा, सत्येंद्र सिंह तोमर, सुनील गुली, अमित पचौरी तथा हरीश चंद्र शामिल थे।

Tags:    

Similar News