IPS Transfer: हटाये गए रायपुर SSP संतोष सिंह, कोरिया SP समेत 5 IPS हुए प्रभावित
IPS Transfer
IPS Transfer: रायपुर। सरकार ने रायपुर SSP संतोष सिंह को ट्रांसफर कर दिया है। इसके साथ ही कोरिया एसपी का भी ट्रांसफर कर दिया गया है।
बुधवार की रात को जारी दो आदेश में 5 आईपीएस अधिकारी प्रभावित हुए हैं। रायपुर SSP को हटा कर phq में पदस्थ किया गया है। उनके स्थान पर डॉ लाल उमेद सिंह को रायपुर का एसपी बनाया गया है। देखिये दो अलग अलग आदेश..