ED Raid in Chhattisgarh: सीजी के 3 शहरों में ईडी का छापा: भाजपा के कोषाध्यक्ष, नान व मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी सहित 10 से अधिक ठिकानों पर चल रही है जांच

ED Raid in Chhattisgarh: चुनावी गहमा-गमही के बीच ईडी ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। ईडी की अलग-अलग टीमों ने आज रायपुर सहित प्रदेश के तीन शहरों में छापा मार कार्रवाई कर रही है।

Update: 2023-10-20 07:55 GMT

ED Raid in Chhattisgarh: रायपुर। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज प्रदेश के तीन शहरों में छापामार कार्रवाई कर रही है। इस बार ईडी के निशाने पर चावल कारोबारी और उनसे जुड़े लोग शामिल है। ईडी ने कोरबा में भाजपा नेता गोपाल मोदी के यहां भी छापा मारा है। मोदी भाजपा के कोरबा जिला के कोषाध्‍यक्ष हैं।

ईडी के सूत्रों के अनुसार मामला धान की मिलिंग और चावल घोटला से जुड़ा हुआ है। ईडी की अलग-अलग टीमों ने आज रायपुर में 03, दुर्ग में 02, कोरबा और राजनांदगांव में एक-एक राइस मिल कारोबारियो के यहां छापा मारा है। रायपुर के तिल्दा में अमित चावल उद्योग, तिरुपति राइस मिल में ईडी की टीम जांच कर रही है।

इधर, रायपुर में नान और मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी के लॉ विस्टा खुशी वाटिका स्थित घर पर ईडी की टीम जांच की सूचना आ रही  है। दुर्ग में छत्‍तीसगढ़ राइस मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा और कमल अग्रवाल किशोर सोल्टेज के मालिक के यहां छापा पड़ा है। इसी तरह राजनांदगांव स्थित जंगलपुर स्थित अन्नपूर्णा राइस मिल के मालिक आशीष खंडेलवाल के यहां ईडी ने दबिश दी है।

कोरबा में ईडी ने गोपाल मोदी के यहां छापा मारा है। मोदी राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व अध्‍यक्ष हैं साथ ही भाजपा के जिला कोषाध्‍यक्ष भी हैं। गोपाल मोदी के ईडी की पांच सदस्यीय टीम पहुंची है।


Tags:    

Similar News