Chhattisgarh News: विवाद के बाद हटाए गए कुलपति: आंतरिक विवाद, कुप्रबंधन सहित इन कारणों से सरकार ने की कार्रवाई
Chhattisgarh News:
Chhattisgarh News: रायपुर। सरगुजा स्थित संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक सिंह को हटा दिया गया है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें आंतरिक विवाद सहित अन्य कारणों से कुलपति को हटाने की बात कही गई है।
प्रो. सिंह की नियुक्ति पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान हुई थी। अभी उनका कार्यकाल करीब 7 महीने बचा हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रो. सिंह की नियुक्ति के बाद से ही विवि में आंतरिक गुटबाजी और कुप्रबंधन की शिकायतें मिलनी शुरू हो गई थी। विवि के स्टाफ के साथ ही विद्यार्थी में कुलपति को लेकर शिकायत कर चुके हैं।