Chhattisgarh News: निगम और पंचायत चुनाव ब्रेकिंग: बनेगी नई मतदाता सूची: राज्‍य चुनाव आयोग ने जारी किया कार्यक्रम

Chhattisgarh News:

Update: 2024-12-28 06:40 GMT
Chhattisgarh News: निगम और पंचायत चुनाव  ब्रेकिंग: बनेगी नई मतदाता सूची: राज्‍य चुनाव आयोग ने जारी किया कार्यक्रम
  • whatsapp icon

Chhattisgarh News: रायपुर। प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची फिर से तैयार की जाएगी। इसके लिए राज्‍य निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम जारी कर दिया है।

आयोग से जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 31 दिसंबर को किया जाएगा। दावा आपित्‍त के लिए 6 जनवरी की समय सीमा निर्धारित की गई है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाश 15 जनवरी को किया जाएगा। बता दें कि नए नियमों के अनुसार 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वालों का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाना है।

अब 15 जनवरी के बाद ही चुनाव संभव

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को किया जाएगा। ऐसे में अब यह तय है कि इससे पहले पंचायत और निकाय चुनाव की घोषणा नहीं होगी। अफसरों के अनुसार 15 जनवरी को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद ही चुनावों की घोषणा संभव है। बता दें कि पंचायत चुनाव के लिए वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरू हो रही है, जबकि निकायों के महापौर और अध्‍यक्ष पद के लिए आरक्षण 7 जनवरी को होगा।




Tags:    

Similar News