Chhattisgarh News: GST का संयुक्‍त आयुक्‍त निलंबित: कोचिंग सेंटर वालों की शिकायत पर मंत्री चौधरी ने की कार्रवाई

Chhattisgarh News:

Update: 2024-08-09 13:00 GMT
npg breaking news
  • whatsapp icon

Chhattisgarh News: रायपुर। सरकार ने राज्य कर विभाग (राज्य जीएसटी) बिलासपुर संभाग क्रमांक-2 के संयुक्त आयुक्त दीपक गिरी को निलंबित कर दिया गया है। गिरी के खिलाफ वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी से कुछ लोगों ने शिकायत की थी।

अफसरों के अनुसार बिलासपुर के एक कोचिंग व्यवसायी के ने गिरी के विरूद्ध अभद्र व्यवहार, मानसिक प्रताड़ना, भयाक्रांत व रिश्वत मांगने की शिकायत की गई थी। मंत्री चौधरी ने इस गंभीरता से लेते हुए तत्‍काल प्रभाव से गिरी को निलंबित करने का आदेश दिया है। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को राजस्व वृद्धि के लिए कार्य करने के निर्देश दिए है लेकिन इसके लिए व्यवसायियों को प्रताड़ित या परेशान करने की शिकायत को गंभीरता से लेने की चेतावनी भी दी है। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि भविष्य में इस प्रकार शिकायत मिलती है तो आगे भी कठोर कार्यवाही की जायेगी।



Tags:    

Similar News