Chhattisgarh News: डीए की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल: रणनीति तय करने फेडरेशन की बैठक

Chhattisgarh News:

Update: 2024-10-09 11:23 GMT

Chhattisgarh News: रायपुर। डीए बढ़ाने की मांग पूरी नहीं होने से नाराज छत्‍तीगसढ़ के कर्मचारी आंदोलन तेज करने की तैयारी में है। इसके लिए कर्मचारी- अधिकारी फेडरेशन की 20 अक्‍टूबर को बैठक बुलाई गई है। इसमें आंदोलन की आगे की रणनीति तय की जाएगी।

फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि 20 अक्‍टूबर को घटक दलों की बैठक रायपुर में होगी। इसमें आंदोलन की आगे की रणनीति तय की जाएगी। बता दें कि फेडरेशन ने डीए सहित अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर 27 सितंबर को एक दिवसीय हड़ताल किया था। इसके बावजूद सरकार ने मांगों पर कोई ध्‍यान नहीं दिया है। इससे कर्मचारी बेहद नाराज हैं। अब अंतिम हथियार के रुप में कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने पर विचार कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News