Chhattisgarh News: CG सरकारी कार्यालय से वसूली: कंप्यूटर के बाद कैश बुक और आलमारी की चाबी ले गया प्रकाशक...
Chhattisgarh News:राज्य एक सरकारी कार्यालय में आज वसूली के लिए पहुंचे प्रकाशक एकाउंट सेक्शन की आलमारी की चाबी और कैश बुक अपने साथ लेकर चला गया। इससे अब दूसरों का भुगतान अटक जाएगा।
Chhattisgarh News: रायपुर। छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम से बकाया वसूली के लिए एक प्रकाशक ने आज निगम के एकाउंट सेक्शन की आलमारी पर कब्जा कर लिया। प्रकाशक आलमारी की चाबी के साथ कैश बुक अपने साथ ले गया। महीनेभर पहले यही प्रकाशक एकाउंट सेक्शन का दो कंप्यूटर उठा ले गया था। इसके बावजूद निगम के अफसरों ने बकाया भुगतान के लिए कोई कार्रवाई नहीं की।
सूत्रों के अनुसार भिलाई के प्रकाशक नंदू गुप्ता का विभाग पर करीब 88 लाख रुपये बकाया है। इसकी वसूली के लिए गुप्ता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जहां से गुप्ता के पक्ष में फैसला आया है। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने कुर्की का आदेश जारी कर रखा है। इसी आदेश के आधार पर गुप्ता करीब महीनेभर पहले पाठ्य पुस्तक निगम के कार्यालय पहुंचे और एकाउंट सेक्शन का दो कंप्यूटर उठा कर अपने साथ ले गए। इसके बावजूद निगम की तरफ से बकाया भुगतान के लिए कोई पहल नहीं की गई।
जानकारों के अनुसार कैश बुक और आलमारी की चाबी ले जाने की वजह से अब निगम की तरफ से किसी को भुगतान नहीं हो पाएगा, जबकि निगम को अभी सभी प्रकाशकों का बकाया 10 प्रतिशत का भुगतान करना है। इतना ही नहीं कर्मचारियों का वेतन भी अटक सकता है। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने सितंबर में पाठ्य पुस्कतक निगम के जीएम प्रेम प्रकाश शर्मा को निलंबित कर दिया था। इसके बाद से वहां किसी जीएम की नियुक्ति नहीं हुई है। निगम के एकाउंट अफसर पंकज कुमार को जीएम का प्रभार देकर रखा गया है।