Chhattisgarh News: CG सीएम विष्‍णुदेव साय ने बुलाई इमरजेंसी बैठक: ट्रक वालों की हड़ताल ने बढ़ाई सरकार की चिंता

Chhattisgarh News:

Update: 2024-01-02 09:26 GMT

Chhattisgarh News: रायपुर। ट्रक और बस चालाकों की हड़ताल ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। राज्‍य के अधिकांश शहरों में पेट्रोल-डीजल का संकट खड़ा हो गया है। अधिकांश पेट्रोल पंपों में ईंधन खत्‍म हो गया है। कुछ एक पंपों में जहां पेट्रोल-डीजल है वहां लंबी-लंबी कतारे लगी हुई है। ट्रक वालों की हड़ताल के कारण आवश्‍यक वस्‍तुओं की आपूर्ति पर भी संकट मंडराने लगा है। सब्‍जी और दूध की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। इसे देखते हुए मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने आपात बैठक बुलाई है।

अफसरों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ट्रक चालकों की हड़ताल को देखते हुए आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति प्रदेश के संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेंगे। इस बीच राजनांदगांव में पुलिस की सुरक्षा के बीच पेट्रोल पंपों में ईंधन पहुंचाया जा रहा है।

पेट्रोल के लिए मारपीट, पंप कर्मचारी और ग्राहक के बीच जमकर चले मुक्के, वीडियो वायरल

बिलासपुर। देश भर में हिट एंड रन कानून को लेकर ट्रक और बस ड्राइवरों ने हड़ताल कर रखी है। हड़ताल का असर अब हर जगह देखने को मिल रहा है। सब्जी मार्केट हो या पेट्रोल पंप, ट्रक नहीं चलने से मार्केट में सब्जियां नहीं आ रही है। पेट्रोल पंप में पेट्रोल डीजल की सप्लाई भी ढप है। बस स्टैंड में बस नहीं चलने से यात्री परेशान है। इन सब के बीच बिलासपुर से एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में पेट्रोल कर्मचारी और ग्राहक के बीच मारपीट हो रही है। दावा किया जा रहा हैं कि जल्दी पेट्रोल भरवाने के चक्कर मे दोनों के बीच ये मारपीट हुई।

Full View

Tags:    

Similar News