Chhattisgarh News: CG औद्योगिक इकाइयों पर बड़ी कार्रवाई: 2 उद्योगों का लाइसेंस निरस्‍त, 20 को नोटिस जारी, जाने क्‍या है मामला

Chhattisgarh News: उद्योग मंत्री देवांगन के निर्देश के बाद एक–एक उद्योग का सर्वे, तिफरा के दो उद्योगों के लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। वहीं 20 को नोटिस जारी किया गया है।

Update: 2024-06-01 12:32 GMT

Chhattisgarh News: रायपुर। प्रदेश के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के निर्देश के बाद जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने तिफरा के दो गैर औद्योगिक इकाइयों के लाइसेंस को निरस्त कर दिया है। वही 20 बंद या गैर औद्योगिक गतिविधियों में संलग्न इकाइयों को नोटिस जारी किया है।

गौरतलब है कि तिफरा सिरगिट्टी और सिलपहरी औद्योगिक क्षेत्र से लगातार उद्योगपतियों द्वारा शासन से लीज पर जमीन लेकर गैर औद्योगिक कार्य किए जाने की शिकायत मिल रही थी। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने उद्योग विभाग को सर्वे कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिला व्यापार और उद्योग केन्द्र बिलासपुर के प्रबंधक श्री एम एल कुशरे ने अधीनस्थ अधिकारियों के माध्यम सेसिरगिट्टी और सिलपहरी के औद्योगिक क्षेत्र का सर्वे कराया।

सर्वे के मुताबिक तिफरा में 135 सिरगिट्टी के चार सेक्टर में 433 समेत समेत कुल 568 उद्योगपतियों को उद्योग संचालित करने जमीन दी गई है। मंत्री के निर्देश पर जब विभाग ने सर्वे कराया तो कई इकाइयां या तो बंद मिली या फिर गैर औद्योगिक कार्य होना पाया गया। जिला उद्योग विभाग ने तिफरा के पूजा इंडस्ट्रीज समेत दो उद्योगों की लाइसेंस को निरस्त किया है। वही 20 इकाइयों को चेतावनी दी गई है कि वे औद्योगिक इकाइयां शुरू करें अन्यथा उनका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News