Chhattisgarh News: CG अमरगुफा मामले की जांच के लिए गठित आयोग का बढ़ा कार्यकाल, देखें अधिसूचना
Chhattisgarh News: अमरगुफा मामले की जांच के लिए गठित आयोग का कार्यकाल राज्य सरकार ने बढ़ा दिया है। इस संबंध में सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
Chhattisgarh News: रायपुर। बलौदाबाजार जिला के गिरौदपुरी धाम स्थित अमरगुफा जैतखाम को क्षतिग्रस्त किए जाने के मामले की जांच के लिए गठित जांच आयोग का कार्यकाल 12 सितंबर को खत्म हो गया है। राज्य सरकार ने आयोग का कार्यकाल एक महीने के लिए बढ़ा दिया है।
जांच आयोग का कार्यकाल बढ़ाए जाने के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसमें बताया गया है कि आयोग का कार्यकाल 12 सितंबर को खत्म हो गया है, लेकिन जांच अभी बाकी है, इस वजह से आयोग का कार्यकाल 12 अक्टूबर तक बढ़ाया गया है।
बता दें कि मामले की जांच के लिए उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश सीबी बाजपेयी की अध्यक्षता में एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया गया था। आयोग का गठन जून में किया गया था।