Chhattisgarh News: अग्निवीरों को लेकर विष्‍णुदेव सरकार का बड़ा ऐलान: राज्‍य सरकार की इन नौकरियों में किया जाएगा समायोजन

Chhattisgarh News: अग्निवीरों को लेकर छत्‍तीसगढ़ सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने आज विधानसभा परिसर में यह घोषणा की।

Update: 2024-07-26 13:18 GMT

Chhattisgarh News: रायपुर। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के अग्निवीर जब भारतीय सेना में अपनी सेवा के पश्चात वापस आएंगे तो छत्तीसगढ़ सरकार इन नौजवानों को पुलिस सेवा में आरक्षक, वन सेवा में वन रक्षक और जेल प्रहरी इत्यादि पदों में प्राथमिकता के आधार पर समायोजन की सुविधा देगी। अग्निवीरों को इसके लिए एक निश्चित आरक्षण की सुविधा हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश हमारी सरकार शीघ्र ही जारी करने जा रही है।

बता दें कि इससे पहले हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों को पुलिस भर्ती और माइनिंग गार्ड की नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है। उधर उत्‍तर प्रदेश सरकार ने भी पुलिस और पीएसी में अग्निवीरों को भर्ती करने का ऐलान किया है। 

Full View

Tags:    

Similar News