CG Sanskrit University: सीजी में होगी संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना: विष्‍णुदेव साय सरकार ने विधानसभा में लिया संकल्‍प...

CG Sanskrit University:

Update: 2024-02-16 12:57 GMT

CG Sanskrit University: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की विष्‍णुदेव साय सरकार प्रदेश में संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना करेगी। विधानसभा में आज उच्‍च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने यह घोषणा की। अग्रवाल ने यह घोषणा आज भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के अशासकीय संकल्‍प पर चर्चा के दौरान की।

भाजपा के वरिष्‍ठ विधायक चंद्राकर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में संस्कृति, संस्कृत के वेद साहित्य और भी जो तुलनात्मक धर्म दर्शन के विषय हैं उनको समाहित करते हुए छत्तीसगढ़ का पहला संस्कृत विश्वविद्यालय बनाने की आज सदन में घोषणा की गई।

इस विश्वविद्यालय के अस्तित्व में आने से सनातन धर्म की जानकारी लोगों तक पहुंचेगी। सनातन के अध्ययन को एक नई दिशा मिलेगी। सनातन को आगे बढ़ाने की दिशा के लिए मेरे द्वारा लाया गया अशासकीय संकल्प सर्वसम्मति से पारित करने के इस निर्णय के लिए सदन के सभी सदस्‍यों मुख्‍यमंत्री और शिक्षा मंत्री का मैं आभार व्‍यक्‍त करता हूं।



Tags:    

Similar News