Breaking News: पंचायत और निकाय चुनाव ब्रेकिंग: मतदाता सूची प्रकाशन की बदली तारीख, जानिये.. अब कब होगा प्रकाशन
Breaking News:
Breaking News: रायपुर। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। राज्य चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तारीख में बदलाव कर दिया है।
आयोग की तरफ से जारी सूचना के अनुसार प्रदेश की विकास खंडवार समस्त पंचायतों का त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2024-25 कराये जाने के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए पूर्व में जारी कार्यक्रम में संसोधन करते हुए निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन की तिथि 15.01.2025 से बढाकर 18.01.2025 (शनिवार) किया गया है।
राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार कई जिलों में फार्म अपलोड नहीं हो पाया है। इसी वजह से मतदाता सूची के प्रकाशन की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी है। अफसरों के अनुसार अभी करीब एक लाख से ज्यादा फार्म अपलोड किया जाना शेष है।