Breaking News: मुठभेड़ में 10 नक्‍सली ढेर: सुकमा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सीएम ने जवानों को दी बधाई

Breaking News:

Update: 2024-11-22 06:57 GMT
Breaking News: मुठभेड़ में 10 नक्‍सली ढेर: सुकमा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सीएम ने  जवानों को दी बधाई
  • whatsapp icon

Breaking News: रायपुर। सुकमा में हुए मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिला के दक्षिण क्षेत्र में दक्षिण बस्तर डिवीजन के नक्सलियो की उपस्थिति की सूचना पर पुलिस बल रवाना हुई थी। जहां नक्‍सलियों ने जवानों को देखते ही फायरिंग कर दी। फोर्स की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पूरी ताकत के साथ हमला बोला, इसके बाद नक्‍सली वहां से भाग खड़े हुए है। इसके बाद पुलिस ने सर्चिंग शुरू की। अब तक 10 नक्सलियों के शव बरामद। मौके से इंसास, एके-47, एसएलआर सहित कई अन्य हथियार बरामद हथियार बरामद।

अफसरों ने बताया कि जिला सुकमा के कोंटा एवं किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों के उपस्थिति की सूचना मिली थी।थाना भेज्जी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम, भंडारपदर के जंगल-पहाड़ी में मुठभेड़ हुआ।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सरकार नक्सलवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बस्तर में विकास, शांति और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बस्तर में शांति , विकास और प्रगति का दौर लौट आया है।

उन्होंने सुरक्षा बलों को उनके अदम्य साहस और समर्पण के लिए बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का सफाया निश्चित है ।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों के सफ़ाये के लक्ष्य की पूर्ति की दिशा में हम सुनियोजित तरीक़े से आगे बढ़ रहे है ।

Tags:    

Similar News