Breaking News: दामाखेड़ा मामले में 15 आरोपी गिरफ्तार, देर रात आईजी और एसपी के साथ मौके पर पहुंचे थे गृह मंत्री, कांग्रेस ने साधा निशाना

Breaking News:

Update: 2024-11-02 11:08 GMT

Breaking News रायपुर। दामाखेड़ा में बीती रात विवाद हो गया। मामला सीधे कबीरपंथ के धर्म गुरु प्रकाश मुनि नाम साहेब से जुड़ा था, ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही गृह मंत्री विजय शर्मा खुद आईजी और एसपी के साथ मौके पर पहुंच गए। डिप्‍टी सीएम शर्मा और अफसरों ने प्रकाश मुनि और उनके समर्थकों को किसी तरह शांत कराया।

बताया जा रहा है कि घटना रात करीब 9 बजे की है। प्रकाश मुनि साहेब पूजा करन के बाद अपने पुत्र और समर्थकों के साथ गांव के भ्रमण के लिए निकले, तभी कुछ शरारती तत्‍वों ने पटाखा जलाकर आश्रम परिसर के अंदर फेंक दिया। प्रकाश मुनि साहेब के पुत्र उदित मुनिा नाम साहेब के साथ दुर्व्‍यवहार भी किया। प्रकाश मुनि साहेब ने नाराजगी के साथ सिमगा थाने में इसकी सूचना दी। इस बीच प्रकाश मुनि साहेब के समर्थकों की भीड़ एकत्र हो गई।

मामला को तनावपूर्ण होता देख इसकी सूचना डिप्‍टी सीएम और पुलिस के आला अफसरों को दी गई। सूचना मिलते ही डिप्‍टी सीएम शर्मा, आईजी अमरेश मिश्रा सहित अन्‍य अफसर आधी रात को दामाखेड़ा पहुंच गए। पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया किया है।

इस बीच घटना को लेकर कांग्रेस ने फिर सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक बैज वरिष्‍ठ नेताओं के साथ दामाखेड़ा के लिए रवाना हो गए हैं।

Tags:    

Similar News