Breaking News: चार शिक्षक निलंबित: स्‍कूल परिसर में खुलेआम कर रहे थे शराबखोरी

Breaking News: स्‍कूल परिसर में शराबखोरी करने वाले चार शिक्षकों को कलेक्‍टर ने निलंबित कर दिया है। मामला मनेंद्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर जिला का है।

Update: 2025-02-19 14:55 GMT
CM Vishnudeo Sai: 3 दिन में 3 अफसर सस्पेंडः एक्शन में विष्णुदेव सरकार
  • whatsapp icon

Breaking News: रायपुर। स्‍कूल परिसर में बैठक कर शराब पीने वाले चार शिक्षकों को कलेक्‍टर ने निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए शिक्षकों में राकेश कुमार पांडेय, अशोक कुमार सिंह, अभय कुजूर और सुनील कुमार टोप्‍पो शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि 19 फरवरी 2025 को पंचायत चुनाव के सामाग्री वितरण स्थल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालपुर परिसर में चारों शराब पी रहे थे। इसकी पुष्टि सहायक चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेन्द्रगढ़ द्वारा की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट ने आदेश जारी कर अशोक कुमार सिंह सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला हरकाटनपारा, राकेश कुमार पाण्डेय शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भूभका, अभय कुमार कुजूर सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला चुक्तीपानी तथा सुनील टोप्पो शिक्षक माध्यमिक शाला बौरीडांड का कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 एवं नियम 23 के सवर्था विपरीत एवं निर्वाचन कार्य में घोर लापरवाही व उदासीनता और गंभीर कदाचरण जैसा कृत्य किये जाने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 में दिये गये प्रावधान के अनुसार तत्काल इन चारों को निलंबित किया है।



Tags:    

Similar News