ब्रेकिंग...53 प्रत्याशियों को नोटिस खर्चे का हिसाब देने हाज़िर नहीं हुए.. आयोग ने दिखाया तेवर, 24 घंटे में दो हिसाब

Update: 2021-12-09 15:00 GMT

रायपुर,9 दिसंबर 2021। बीरगांव नगर निगम में खर्चे का हिसाब ना देने वाले 53 प्रत्याशी काग़ज़ी झमेले में फँस गए हैं। आयोग ने नोटिस जारी कर चौबीस घंटे के भीतर खर्चे का हिसाब देने का निर्देश दिया है।

राज्य निर्वाचन आयोग की व्यवस्था है कि मतदान से पहले कम से कम दो बार व्यय लेखा याने खर्च का हिसाब जाँच करना है। बीरगांव में इस संबंध में पहला ऑडिट आठ और नौ दिसंबर थी। याने आज पहले ऑडिट कराने का आख़िरी दिन था।

बीरगांव में कुल 186 प्रत्याशियों को व्यय लेखा के जाँच के लिए बुलाया गया था जिनमें से 133 तो आए लेकिन 53 प्रत्याशी पहुँचे ही नही। आयोग ने इन सभी 53 प्रत्याशियों को जाँच कराने के लिए 24 घंटे के भीतर तलब किया है।

Tags:    

Similar News