ब्रेकिंग : सौरव गांगुली की तबीयत फिर बिगड़ी…..अस्पताल में कराया गया तत्काल भर्ती… डाक्टरों की रिपोर्ट का अभी हो रहा है इंतजार

Update: 2021-01-27 04:59 GMT

कोलकाता 27 जनवरी 2021। बीसीसीआई अध्यक्ष व मशहूर क्रिकेटर सौरव गांगुली की तबीयत फिर बिगड़ गयी है। उन्हें अपोलो हास्पीटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर है। इसी महीने सौरव गांगुली को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की यी थी। डाक्टरों ने सौरव की तबीयत पर कहा है कि अभी उनकी तबीयत स्थिर बनी हुई है। वहीं वुडलैंड्स अस्पताल की डॉक्टर रूपाली बसु ने कहा कि दादा (सौरव गांगुली) को धमनियों में रुकावटों के लिए परीक्षण करवाना है.

48 वर्षीय सौरव गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई और उनकी दिल की नसों में स्टेंट डाला गया. बता दें कि सौरव गांगुली की एक धमनी में एंजियोप्लास्टी हुई थी, लेकिन इसके अलावा गांगुली की दिल की नसों में दो और रुकावटें थीं. अस्पताल ने तब कहा था कि गांगुली के दिल की नसों में बाकी दो ब्लॉकेज्स के लिए अगली एंजियोप्लास्टी पर फैसला बाद में लिया जाएगा, क्योंकि गांगुली पहले से काफी बेहतर हैं. डॉक्टरों ने उन्हें नियमित रूप से चेकअप कराने की सलाह दी थी.

क्रिटिकल था सौरव गांगुली का ब्लॉकेज

इससे पहले कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में सौरव गांगुली का इलाज करने वाले डॉ. आफताब खान ने बताया था कि सौरव गांगुली के हार्ट में दो ब्लॉकेज थे. वुडलैंड्स अस्पताल की सीईओ डॉ. रूपाली बसु और डॉ. सरोज मंडल ने बताया था कि उनके हार्ट में कई ब्लॉकेज

Tags:    

Similar News