ब्रेकिंग: रतनजोत घोटाले में गिरफ़्तार कृषि विभाग के संयुक्त संचालक आर के कश्यप को हाईकोर्ट से ज़मानत..वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से ज़मानत पाने वाला छत्तीसगढ़ का पहला आरोपी

Update: 2020-04-09 14:32 GMT

बिलासपुर,9 अप्रैल 2020। रतनजोत पौधे रोपण के मामले में लाखों की गड़बड़ी के आरोप में बीते दस मार्च को गिरफ़्तार हुए कृषि विभाग के संयुक्त संचालक आर के कश्यप को हाईकोर्ट ने आज ज़मानत दे दी है।
हाईकोर्ट में आज वीडियो कॉंफ़्रेंसिंग से सुनवाई हुई थी। जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने प्रकरण में पेश ज़मानत आवेदन की सुनवाई की और अभियुक्त की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ताओं के तर्क से सहमत हुए ज़मानत पर रिहा किए जाने का आदेश दे दिया।
आरोपी आर के कश्यप भाजपा शासनकाल में तत्कालीन भाजपा सरकार में बेहद प्रभावशाली मंत्री के ओएसडी भी थे।

Tags:    

Similar News