ब्रेकिंग : 17 शिक्षक होंगे बर्खास्त : फर्जी नियुक्ति मामले में डेढ़ दर्जन शिक्षकों को बर्खास्तगी के पूर्व फाइनल अल्टीमेटम जारी….. “10 फरवरी को आकर रखें पक्ष, वर्ना बर्खास्त”…..इन शिक्षाकर्मियों पर गिरेगी गाज…पूरी लिस्ट देखिये

Update: 2020-02-03 15:58 GMT

रायपुर 4 फरवरी 2020। 17 शिक्षाकर्मियों पर बर्खास्तगी की गाज कभी गिर सकती है। नगर पंचायत CMO ने डेढ़ दर्जन वर्ग-3 के शिक्षाकर्मियों को फाइनल अल्टीमेटम देते हुए तलब किया है। 10 फरवरी को ये शिक्षक अपनी नियुक्ति को सही बताने में कामयाब नहीं हुए, तो इन्हें टरमिनेट कर दिया जायेगा। बलौदा नगर पंचायत ने सभी 17 शिक्षाकर्मियों व मौजूदा LB शिक्षकों को पत्र जारी कर 10 फरवरी को दोपहर 12 बजे पक्ष रखने के लिए बुलाया है।

नगरीय निकाय के इन शिक्षाकर्मियों की नियुक्ति नगर पंचायत बलौदा में 2011-12 में किया गया था। इस मामले में शिकायत के बाद जांजगीर कलेक्टर ने एक जांच टीम गठित की थी, जिसके बाद इन सभी के खिलाफ शिकायत को सही पाया गया। कलेक्टर ने जांच टीम की रिपोर्ट को राज्य सरकार को भेजा, जिसके बाद साल 2017 में सरकार ने सभी को बर्खास्त करने का निर्देश दिया।

उस आदेश के परिपालन में अब राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने पक्ष रखने के लिए शिक्षाकर्मियों को आखिरी मौका दिया है। पत्र में कहा गया है कि अगर तय तिथि को शिक्षाकर्मी पहुंचकर अपना पक्ष नहीं रखते हैं, तो एकतरफा कार्रवाई की जायेगी।

ये शिक्षाकर्मी होंगे बर्खास्त

जिन शिक्षाकर्मियों की नियुक्ति को फर्जी करार दिया गया है, उनमें सतीश कुमार देवांगन, सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला सदर बलौदा…. सुमीत कुमार तंबोली, सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला सदर बलौदा….नीरा देवांगन, सहायक शिक्षक, कन्या प्राथमिक शाला, बुधवारी बाजार बलौदा…. गीती पोर्ते सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला, बुधवारी बाजार, बलौदा…भगवती राज, सहायक शिक्षक, शासकीय कन्या प्राथमिक शाला, बुधवारी बाजार बलौदा…. सुविधा सिंह, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला, कुम्हार पारा बलौदा, मुकेश कुमार साहू, सहायक शिक्षक, शासकीय कन्या प्राथमिक शाला, बुधवारी बाजार बलौदा, मीना यादव, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला, ठडगाबहरा, बलौदा… सुरेश कुमार, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला,ठड़गबहरा बलौदा… बद्री प्रसाद डहरिया, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला, बरभांठा बलौदा…कुमारी पुष्पा कश्यप, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला, ठड़गबहरा बलौदा… रजनी पांडये, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला, भावर बलौदा, वर्तमान में नगरपालिका परिषद अकलतरा…. कुमार क्रांति, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला, बाजारपारा, बलौदा वर्तमान में नगरपालिका परिषद अकलतरा में पदस्थ…. मिनाक्षी तिवारी, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला, बुधरवारी बाजार बलौदा, वर्तमान में पदस्थ नगरपालिका परिषद नैला-जांजगीर…..अभिलेखा सिंह, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला सदर बलौदा, वर्तमान में पदस्थ नगरपालिका परिषद नैला-जांजगीर… रमा मांझी, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला, कुम्हार पारा बलौदा वर्तमान में पदस्थ नगरपालिका परिषद नैला… वीरेंद्र पाठक, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला, बुधवारी बाजार, वर्तमान पदस्थापना नगर निम बिलासपुर

Tags:    

Similar News