IAS Pushpendra Kumar Meena Biography in Hindi: आईएएस पुष्पेंद्र कुमार मीणा का जीवन परिचय (जीवनी), जानें छत्तीसगढ़ कैडर के पुष्पेंद्र कुमार मीणा कौन है?

IAS Pushpendra Meena Biography Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: पुष्पेंद्र मीणा 2012 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अफसर हैं। वे मूलतः राजस्थान के रहने वाले है। उन्होंने एमबीए करने के बाद अपने पहले ही प्रयास में आईएएस में चयन पाया है।

Update: 2024-03-24 10:29 GMT

IAS Pushpendra Meena Biography Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: पुष्पेन्द्र मीणा 2012 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अफसर हैं। राजस्थान के रहने वाले पुष्पेन्द्र मीणा के पिताजी जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हुए है। वर्तमान में पुष्पेंद्र मीणा छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग के सचिव व आईजी पंजीयन एवं स्टांप है।

IAS Pushpendra Meena Biography Hindi: आईएएस पुष्पेंद्र कुमार मीणा छत्तीसगढ़ कैडर के 2012 बैच के आईएएस अफसर है। उन्होंने अपने प्रथम प्रयास में ही यूपीएससी क्रैक किया है। 3 सितंबर 2012 को पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आईएएस की सर्विस ज्वॉइन की है। मूलतः वो राजस्थान के रहने वाले हैं।



Full View


जन्म और शिक्षा:– पुष्पेंद्र कुमार मीणा राजस्थान के रहने वाले हैं। उनका जन्म 5 मार्च 1988 को हुआ है। उनका गांव दौसा जिले में स्थित है जिसका नाम है घूमना। पहली से पांचवी तक पुष्पेन्द्र मीणा ने अपने गांव में ही पढ़ाई की है। इसके बाद पिता के ज्यूडिशल सर्विस में आकर जज बनने के चलते आगे की स्कूलिंग अलग-अलग जगह से हुई।

पढ़ाई में पुष्पेंद्र कुमार मीणा शुरू से होशियार थे। दसवीं कक्षा तक गणित व विज्ञान में काफी मेधावी थे। पर शुरू से ही आईएएस में जाने की चाहत थी। साथ ही गणित व विज्ञान विषय में होशियार तो थे पर मानविकी विषयों में ज्यादा रुचि होने के चलते 11वीं कक्षा में इन्होंने आर्ट लिया 12वीं में स्कूल के टॉपर पुष्पेंद्र कुमार मीणा रहे। ग्रेजुएशन में पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने बीए किया। बीए में उनका राजनीति शास्त्र व भूगोल विषय थे। बीए में उनका बीए के बाद पुष्पेंद्र मीणा को लगा कि कोई ना कोई प्रोफेशनल कोर्स की डिग्री भी होनी चाहिए ताकी सिविल सर्विसेज में चयन न होने पर कोई अच्छा करियर ऑप्शन रहे। जिसके चलते उन्होंने आईआईएम बेंगलौर से एमबीए किया। एमबीए के दौरान पुष्पेंद्र कुमार मीणा को काफी मेहनत करने और पढ़ने की सीख मिली। पुष्पेंद्र कुमार मीणा एमबीए के दौरान रात तीन चार बजे तक पढ़ते और सुबह 8:00 बजे से फिर कॉलेज अटेंड करते। पढ़ाई का यही रूटीन और मेहनत करने की आदत यूपीएससी की तैयारी में भी काम आई। एमबीए के इंटर्नशिप के दौरान पुष्पेंद्र कुमार मीणा को देश की लीडिंग कंपनी में भी इंटर्नशिप के प्रदर्शन को देखते हुए अच्छे पैकेज पर जॉब ऑफर हुई थी। पर यूपीएससी निकालने की चाहत के चलते सिविल सर्विसेज की तरफ तैयारियों का रुख पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने किया।

बिना कोचिंग सेल्फ तैयारी से बनें प्रथम प्रयास में आईएएस:– पुष्पेंद्र कुमार मीणा अपने प्रथम प्रयास में ही 2011 यूपीएससी क्रैक कर 2012 बैच के आईएएस बने। 2011 यूपीएससी में ऑप्शनल में दो विषय होते थे। उन्होंने लोक प्रशासन व मनोविज्ञान वैकल्पिक विषय के रूप में चुने थे। शुरू के एक मां पुष्पेंद्र मीणा ने कोचिंग किया पर जब उन्हें लगा की कोचिंग में समय ज्यादा जाया हो रहा है तो उन्होंने कोचिंग छोड़ सेल्फ स्टडी शुरूकी। पुष्पेंद्र कुमार मीणा के समय में यूपीएससी की तैयारियों के लिए ऑनलाइन ज्यादा

मटेरियल नही मिलता था। उन्होंने ऑनलाइन सफल अभ्यर्थियों व टॉपर्स के ब्लॉग पढ़े। उनसे गाइडेंस लेकर यूपीएससी की तैयारी की। यूपीएससी की प्रिपरेशन के दौरान काफी मेहनत की। खाने और सोने के अलावा दिनभर पुष्पेंद्र कुमार मीणा पढ़ाई करते थे। यहां तक कि तैयारी के दौरान 6 से 7 माह तक ना ही कहीं आते जाते थे और ना ही फोन पर बात करते थे। इस तरह से प्रथम प्रयास में पुष्पेंद्र कुमार मीणा आईएएस बनें।

24 साल में बनें आईएएस, जानें सेवाकाल:– पुष्पेंद्र कुमार मीणा अपने प्रथम प्रयास में ही मात्र 24 वर्ष की उम्र में आईएएस बन गए। उनकी छत्तीसगढ़ में पहली पोस्टिंग मसूरी में ट्रेनिंग के बाद कोरबा जिले में सहायक कलेक्टर के रूप में हुई। जिसके बाद वे जशपुर जिले के बगीचा में एसडीएम बनें। जशपुर के बाद में महासमुंद जिला पंचायत के सीईओ बने। पुष्पेंद्र मीणा महासमुंद के बाद चिप्स के 1 साल तक चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रहें। फिर वह स्किल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में 1 साल तक सीईओ रहे।

पहली कलेक्टरी कोंडागांव की:– पुष्पेंद्र कुमार मीणा को पहली बार कलेक्टरी कोंडागांव जिले की मिली। कोंडागांव में 2 साल तक कलेक्टर रहे। कोंडागांव में पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने काफी काम किया। नक्सल प्रभावित गांवों में सड़के बनवाने व विकास कार्यों के चलते नक्सली पीछे हटने को मजबूर भी हुए। बस्तर की प्राकृतिक सुंदरता के चलते पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने पर्यटन के विकास के लिए भी कोंडागांव में काफी काम किया। उनका मानना है कि नक्सल एरिया में सड़कों के विकास से ग्रामीणों को सुविधाएं तो मिलती ही हैं,साथ ही सड़कों के चलते पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी फायदा पहुंचता है। विकास के चलते नक्सली भी पीछे हटने को मजबूर होते हैं। कई धुर नक्सल प्रभावित गांवों का दौरा भी पुष्पेंद्र मीणा ने किया। इस दौरान स्थानीय हल्बी भाषा भी समझ में आने लायक सीखी। कोंडागांव के बाद पुष्पेंद्र कुमार मीणा दुर्ग कलेक्टर बने। वर्तमान में पुष्पेंद्र मीणा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सचिव रहने के साथ ही आईजी रजिस्ट्रार एवं स्टांप है। पुष्पेन्द्र मीणा की धर्मपत्नी डॉक्टर ( नेत्र रोग विशेषज्ञ) हैं।

Tags:    

Similar News