Ram Balak Singh Married: हम ले आए दुल्हन... 62 की उम्र के पूर्व विधायक ने 31 साल की युवती से रचाई शादी, तस्वीरें आई सामने...
Ram Balak Singh Married: हम ले आए दुल्हन... 62 की उम्र के पूर्व विधायक ने 31 साल की युवती से रचाई शादी, तस्वीरें आई सामने...
Ram Balak Singh Married: कहा जाता है प्यार की कोई उम्र नहीं होती है. ऐसा ही कुछ बिहार के समस्तीपुर जिले से सामने आया है. जिसके वजह से जदयू के पूर्व विधायक राम बालक सिंह इस समय खूब चर्चा में है. विभूतिपुर सीट से विधायक रह चुके रामबालक सिंह ने 62 साल की उम्र में अपने से आधी उम्र की लड़की से शादी रचाई है.
जानकारी के मुताबिक़, समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर के पूर्व विधायक और जनता दल यूनाइटेड के पूर्व नेता राम बालक सिंह ने सोमवार की रात खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी सीताराम सिंह की पुत्री रबीना कुमारी से शादी की है. रबीना की उम्र 31 साल है. राम बालक सिंह ने बेगूसराय के गढ़पुरा स्थित मंदिर में अपनी दूसरी शादी रचाई है. राम बालक सिंह मंगलवार की सुबह अपनी विभूतिपुर स्थित अपने पैतृक घर पहुंचे.
बता दें, राम बालक सिंह की पहली पत्नी आशा रानी का तीन साल पहले निधन हो चूका है. आशा रानी मुखिया रह चुकीं थी. पहली पत्नी से राम बालक सिंह को तीन बेटियां हैं. जिनमे दो की शादी हो चुकी है. वहीँ नेता राम बालक सिंह अपनी शादी को लेकर चर्च में आ गए हैं. नेता राम बालक सिंह की शादी के फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. शादी में बड़ी संख्या में भीड़ पहुंची थी.
वहीं दूसरी तरफ सियासी गलियारे में भी तरह-तरह की चर्चा फैल गई है. कयास लगाए जा रहे हैं राम बालक सिंह ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए दूसरी शादी की है. विभूतिपुर सीट से राम बालक सिंह अपनी नई पत्नी रबीना कुमारी को उतार सकते हैं.
दरअसल, संभावना है कि राम बालक सिंह को इस बार के विधानसभा चुनावों में टिकट ना मिले. राम बालक सिंह के खिलाफ कई संगीन आरोप है. उनके ऊपर कई आपराधिक मामला दर्ज हैं. एक मामले में वो जेल की सजा काट चूके हैं. जदयू में किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके राम बालक सिंह की छवि खराब हो जाने के चलते इस सीट से वो अपनी पत्नी को उतार सकते हैं.